Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
25-Mar-2025 02:15 PM
By First Bihar
Crime News: सिवान में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में यह तीसरी गोलीबारी की घटना है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला नौतन थाना क्षेत्र का है, जहां सिवान रजिस्ट्री कचहरी में कार्यरत कातिब नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गई। गंभीर रूप से घायल नागेंद्र को इलाज के लिए पहले सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए पटना PMCH रेफर कर दिया गया।
घात लगाकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, नौतन थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव रोज की तरह सिवान रजिस्ट्री कचहरी जा रहे थे। जब वह पचलखी गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल नागेंद्र को तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना PMCH रेफर कर दिया गया।
जमीन विवाद के चलते रची गई साजिश?
घायल नागेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन पर हमला ज़मीन विवाद के कारण कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह हमलावरों को पहचानते नहीं हैं, लेकिन जिसके इशारे पर गोली चलाई गई, उसके साथ उनका पुराना ज़मीन विवाद चल रहा है| उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैं लंबा कद का न होता, तो शायद बच नहीं पाता। मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया हूं।" उन्होंने इस हमले के लिए मोहन चौधरी नामक युवक को ज़िम्मेदार ठहराया और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच: जमीन विवाद का शक
नौतन थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है। उन्होंने कहा कि घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अपराधियों की तलाश जारी है।
अपराधियों के बढ़ते हौसले, दहशत में लोग
सिवान में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाई जा सके।