जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
13-Jan-2025 10:20 PM
By First Bihar
MUNGER: मुंगेर में चार दिनों से लापता एक युवक का शव पहाड़ की तराई में स्थित एक बरसाती नदी से बोरे में बंद बरामद हुआ। प्रेम विवाह के चलते युवक के ससुराल वालों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पत्नी सहित छह नामजद अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया।
यह पूरा मामला लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ की तराई में बसे खोप्पावर गांव का है। खोप्पावर गांव के मेदनी कौड़ा के 26 वर्षीय पुत्र संतोष कौड़ा का प्रेम प्रसंग गांव की ही सुरेन कौड़ा की बेटी रानी डी कुमारी से चल रहा था। 20 अक्टूबर 2024 को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में और फिर गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली और वहीं रहने लगे।
रानी के परिवार वाले इस प्रेम विवाह का विरोध कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने दोनों को दिलासा दिलाया कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, तो एक महीने पहले दोनों अपने गांव खोप्पवार लौट आए और रहने लगे। 10 जनवरी को संतोष शाम साढ़े पांच बजे घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में पता चला कि संतोष के चचेरे साले उदय कौड़ा और पिंटू कौड़ा उसे बुलाकर ले गए थे।
संतोष की माँ ललिता देवी ने लड़ैयाटांड़ थाने में संतोष की गर्भवती पत्नी सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। पुलिस लगातार दो दिनों से एसटीएफ की मदद से जंगली क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन संतोष का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए काम करते हुए टिंकू कौड़ा को गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस को बताया कि उन्होंने संतोष की हत्या कर शव को पहाड़ी के नीचे बोरे में बंद कर फेंक दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया। परिजनों ने बताया कि संतोष का प्रेम विवाह ही उसकी हत्या का कारण बना। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस मामले का खुलासा हुआ, जिसमें सालों ने मिलकर जीजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में नामजद छह अभियुक्तों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट..