ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

स्कूल में घुसकर प्रभारी हेडमास्टर पर किया हमला, गांव के एक शख्स ने पिस्टल की बट से पीटा

जमुई के उत्क्रमित विद्यालय में पिस्टल लेकर घुसे शख्स ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बट से हमला कर दिया। हमले के बाद हथियार लहराते फरार हो गया। घायल शिक्षक ने बताया कि स्कूल की राजनीति के चलते हुआ हमला।

Bihar

11-Aug-2025 04:54 PM

By Dhiraj Kumar Singh

 JAMUI: जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानन में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी। जब स्कूल में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार पर अचानक गांव के एक शख्स ने हमला कर दिया। हमलावर ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर ऐसा वार किया कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर फट जाने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार डॉक्टर ने किया। 


पैसे की मांग कर किया हमला

घायल प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र ने बताया कि वह अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी गांव में रहने वाला रमेश राम विद्यालय परिसर में आ धमका। रमेश ने पहले पैसे की मांग की और फिर पिस्टल निकालकर उसके बट से उनके सिर पर वार कर दिया। हमले में सत्येंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। प्रभारी प्राचार्य पर बट से हमला करने के बाद रमेश राम हथियार लहराते मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।  


अन्य शिक्षकों ने बचाया, अस्पताल में भर्ती

प्रधानाध्यापक की चीख-पुकार सुनकर अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और घायल सत्येंद्र कुमार को तुरंत झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गांव के रमेश राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से वो फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुटी है। 


विद्यालय की अंदरूनी राजनीति पर आरोप

सत्येंद्र कुमार ने इस हमले के पीछे विद्यालय की आंतरिक राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और यह हमला उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रमेश राम को स्कूल के कुछ शिक्षकों का संरक्षण प्राप्त है। जिसके कारण उसने विद्या के मंदिर में घुसकर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर हमला किया है, जो बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।