ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला आया है, जहां एक आज सुबह एक 20 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Bihar Crime News

06-Aug-2025 10:32 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला आया है, जहां एक आज सुबह एक 20 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदुआर उत्तर टोला स्थित नहर के उत्तरी बांध के पास की है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बनपुर लतीफ गांव निवासी शेख असरफ के पुत्र नेहाल उर्फ कल्लू के रूप में हुई है, जो पेशे से पलदारी और मजदूरी का काम करता था।


घटना की सूचना मिलते ही जनता बाजार थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष तथा एएसआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है। वहीं, जैसे ही नेहाल की हत्या की खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। 


मृतक के बड़े भाई तकदीर ने बताया कि उनके पिता शेख असरफ भी मजदूरी का काम करते हैं और नेहाल परिवार की आर्थिक मदद के लिए कम उम्र से ही मेहनत-मजदूरी कर रहा था। उन्होंने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है, लेकिन परिवार इस समय कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने की स्थिति में नहीं है।


स्थानीय सूत्रों की मानें तो नेहाल की हत्या किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि युवक का किसी लड़की से संबंध था, जो कुछ लोगों को नागवार गुजरा। हालांकि, पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से जांच रही है। जनता बाजार थाना पुलिस ने समाचार प्रेषण तक एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रखी थी। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स समेत तकनीकी पहलुओं पर भी काम कर रही है।


थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि "हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं कई लोग इस घटना को हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से भी जोड़ रहे हैं।

छपरा रिपोर्टर पवन कुमार सिंह