ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

सरकारी शिक्षक की हत्या का सहरसा पुलिस ने खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार

22 मार्च को सरकारी स्कूल के मास्टर रविन्द्र उर्फ राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के एक हफ्ते बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

BIHAR POLICE

30-Mar-2025 09:40 PM

By First Bihar

SAHARSA: सहरसा में सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या 22 मार्च को हुई थी। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। हालांकि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


 बता दें कि बीते 22 मार्च को बिहरा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक को अज्ञात अपराधियों ने दो गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। मामले को लेकर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बिहरा थाना अंतर्गत बेला वार्ड 10  निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान को बीते 22 मार्च को बेला-बगरौली के समीप उस वक्त अज्ञात अपराधीयों ने गोली मार दिया, ज़ब वो बाईक से अपने पैतृक गांव से सहरसा स्थित मकान पर जा रहे थे। शिक्षक को एक गोली सीने मे और दूसरी गोली कमर में लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।


 जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया था और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। मृतक के पिता के दिए गए आवेदन के आधार पर बिहरा थाना में कांड दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर किया गया और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। सदर एसडीपीओ ने कहा कि गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर हत्या करने वाले दो शूटर दानिश खान और सिवि कुमार को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए बताया कि इन्हें एक अन्य साथी के माध्यम से रविंद्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी गई थी। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों एवं उनके एक अन्य साथी द्वारा योजनाबंद तरीके से सरकारी शिक्षक की हत्या की गई। बता दे कि सरकारी शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई में पस्थापित थे। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि कांड के प्राथमिकी अभियुक्त महादेव शर्मा को बीते 23 मार्च को गिरफ्तार हो चुके हैं।


 वहीं दूसरे अभियुक्त सिकंदर उर्फ सिकंदर शर्मा को भी बीते 29 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है। तीसरा सच्चिदानंद उर्फ सदानंद पासवान पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से 29 मार्च को ही सहरसा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी बरामद किया है और एक मोबाईल भी जब्त की है। अबतक घटना के पीछे की वजह जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश ही सामने आई है। वहीं घटना में शामिल अन्य फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।