Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
03-Aug-2025 06:43 PM
By First Bihar
SAHARSA: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है। बिहार में शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद शराब और सूखा नशा तस्कर बेखौफ होकर इसे बेच रहे हैं, यहां तक की नशीले पदार्थों की होम डिलिवरी भी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके अंदर पुलिस का डर खत्म हो गया है। लेकिन सहरसा पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है।
सहरसा के सौरबाजार और बैजनाथपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 142 किलो 620 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। वही चार पहिया वाहन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सहरसा में अवैध मादक पदार्थ के बिक्री, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान को बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर के माध्यम से सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार तेजी से बैजनाथपुर के तरफ से सौरबाजार की ओर जा रही है।
ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त गाड़ी में अवैध सामान है। मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरबाजार थाने की पुलिस टीम ने थाना गेट के पास बैरिकेटिंग लगाकर सघन वाहन जांच शुरू किया। वाहन जाँच के क्रम में बैजनाथपुर की ओर से एक सफेद रंग की कार जिसका रजिस्टेशन नंबर BR-09AR-0544 आ रहा था। जिसे पुलिस की टीम के द्वारा रोका गया। उक्त गाड़ी में बैठे व्यक्ति (चालक) का नाम और पता पूछने पर अपना नाम रणवीर कुमार पे० - कैलाश प्रसाद यादव, सा० - ज्ञान टोला, वार्ड नं० - 11, थाना - साहेबपुर कमाल जिला - बेगुसराय बताया गया।
जिसके बाद उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी की डिक्की से सफेद रंग का 07 बोरा बरामद किया गया। जिसमें से कुल 142 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गाड़ी को जब्त करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सौरबाजार थाना में N.D.P.S Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर छापेमारी कर इस धंधे में शामिल एक अन्य तस्कर उदय कुमार साह पे०- विजय कुमार साह सा० - कुरीवन थाना - लोकाही, जिला -मधुबनी को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा और शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।