ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

जनसुराज पोस्टर लगी बोलेरो से मिली बंटी-बबली शराब, ट्रक से टक्कर के बाद गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

रोहतास जिले के काराकाट के जोरावरपुरा में जनसुराज पार्टी के पोस्टर लगी बोलेरो से 185 पैकेट बंटी-बबली शराब बरामद हुआ है। गाड़ी सवार मौके से फरार हो गया। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

Bihar

19-Jul-2025 07:23 PM

By First Bihar

ROHTAS: खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां जोरावरपुरा से पुलिस ने जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगे एक बोलेरो से बंटी-बबली शराब बरामद किया है। राजनीतिक पार्टी की गाड़ी से शराब की बड़ी खेप मिलने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि काराकाट के जोरावरपुर में एक ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हुई थी। हादसे के बाद बोलेरो पर सवार लोग और ड्राइवर मौके से फरार हो गये। लेकिन गाड़ी में बंटी-बबली शराब को छोड़कर चले गये। 


ट्रक और बोलेरो की टक्कर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोलेरो की छानबीन की तब उसमें रखे 185 पीस बंटी-बबली शराब को जब्त किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब देखा कि बोलेरो में कोई भी नहीं था और पास में वह ट्रक भी लगी हुई थी जिससे बोलेरो की टक्कर हुई थी। बोलेरो को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। क्योंकि बोलेरो के पीछे पूरे शीशे पर प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ जन सुराज पार्टी का पोस्टर लगा हुआ था। 


अब बड़ा सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में कैसे बंटी-बबली शराब की इतनी बड़ी खेप लाई गयी थी, जो जनसुराज का पोस्टर लगे गाड़ी में रखी गयी थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ट्रक और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हुई। लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे आगे चलाना बेहद मुश्किल था।


 बोलेरो पर सवार लोग हड़बड़ी में गाड़ी में रखे बंटी बबली शराब को छोड़ गये जिसे हादसे के बाद पुलिस ने बरामद किया है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि "बंटी-बबली" नामक शराब का 175 टेट्रा पैकेट और एक अन्य ब्रांड का 10 पैकेट शराब बरामद हुआ है। बड़ा सवाल यह है की जन सुराज लिखा हुआ गाड़ी के अंदर से शराब मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।