ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

रूठ कर मायके गई पत्नी को वापस लाने के लिए भतीजे की दे डाली बलि, तांत्रिक के चक्कर में बन गया कातिल

पत्नी को मायके से लाने के लिए एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर अपने 5 साल के भतीजे की बलि दे दी। आरोपी ने तांत्रिक की मांग पर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

RAJASTHAN NEWS

23-Jul-2025 03:48 PM

By First Bihar

DESK: एक शख्स की बीवी नाराज होकर मायके चली गयी थी। किसी भी कीमत पर पत्नी मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी। पत्नी को वापस घर लाने के लिए युवक एक तांत्रिक के पास गया और बीवी को घर वापस लाने का रास्ता बताने को कहा। तांत्रिक ने पत्नी को वापस लाने के लिए 12 हजार रुपये,बच्चे की बलि,खून और कलेजी लाने को कहा।


 तांत्रिक की मांग को पूरा करने के लिए उस शख्स ने अपने भाई के बेटे यानी भतीजे को निशाना बनाते हुए चॉकलेट देने के बहाने उसे खंडहर वाले मकान में ले गया और वहां उसकी हत्या कर शव को मवेशी को खिलाये जाने वाले भूसे में छिपा दिया। इंजेक्शन से मृत बच्चे के शरीर के कई जगहों से खून निकाला और वहां शव को छिपाकर चला गया। दिल को दहला देने वाली घटना राजस्थान के खेरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव से सामने आई है। जहां रूठी पत्नी को वापस लाने के लिए पति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। 


तांत्रिक के चक्कर में पड़कर वह कातिल बन गया। चाचा द्वारा भतीजे की निर्मम हत्या की गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बच्चे के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 


पुलिस ने बताया कि 5 साल के बच्चे लोकेश की हत्या 3 दिन पहले उसके अपने चाचा ने कर दी थी। हत्या के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूला है। उसने बताया कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गयी थी वह घर नहीं लौट रही थी। पत्नी को वापस घर पर लाने के लिए एक तांत्रिक के पास मदद के लिए गया। जहां तांत्रिक ने उससे 12 हजार रूपया, बच्चे की बलि, खून और कलेजी मांगी थी। 


तांत्रिक की मांग को पूरा करने के लिए उसने अपने भतीजे की ही जान ले ली। वह अब अपने करतूत पर आंसू बहा रहा है. उसने बताया कि पुलिस को शक ना हो इसलिए हत्या के बाद जांच के दौरान भी वह मौके पर मौजूद रहा। लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की तब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके के लोग भी हैरान हैं. क्योंकि इस मामले में चाचा ही भतीजे का कातिल निकला। 5 साल के बच्चे की बेरहमी से कत्ल कर दिया। जिसकी चर्चा आज भी इलाके में हो रही है।