ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Free Electricity: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर में हुआ बदलाव, 125 यूनिट तक नहीं कटेंगे पैसे; इस दिन से व्यवस्था लागू PATNA: बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत बहुत धन्यवाद: पटना में JDU दफ्तर के बाहर क्यों लगा पोस्टर पटना पुलिस सुस्त पड़ गई ? गुंडागर्दी करने वाला मेयर पुत्र 'शिशिर' दिल्ली में घूम रहा...नेताओं से मदद की गुहार लगा रहा और पुलिस को भनक ही नहीं, शनिवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में देखा गया Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता से पकड़े गए शूटर्स में तौसीफ के अलावा एक महिला भी शामिल, पुलिस खंगाल रही व्हाट्सएप Road Accident: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, बेटा घायल Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, लोगों से की गई सावधान रहने की अपील धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी

Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी

पूर्णिया सेंट्रल जेल में शनिवार सुबह 7 बजे से जिला प्रशासन की बड़ी छापेमारी हुई। डीएम और एसपी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में सभी वार्डों की जांच की गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। जेल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

Bihar

19-Jul-2025 05:05 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया सेंट्रल जेल में शनिवार को छापेमारी की गई।  डीएम-एसपी के नेतृत्व में की गई ये रेड सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। जेल में छापेमारी से बंदियों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान अलग-अलग वार्ड को खंगाला गया। रेड में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। ये छापेमारी आपराधिक घटनाओं के दृष्टिकोण से की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ वार्ड को सर्च किया गया है। जेल के सभी वार्ड की जांच पड़ताल की गई है। 


जानकारी देते हुए डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि आज सुबह से ही सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन की छापेमारी चल रही है। इसमें अपर समाहर्ता, एसपी, एसडीएम समेत सभी वरीय पदाधिकारी शामिल रहे। जेल के सभी वार्डो का मुआयना किया गया। अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध सामान जैसे मोबाइल, तंबाकू या दूसरी चीज नहीं मिली हैं। प्रशासन की इन चीजों पर पहली नजर है। महिला और पुरुष कैदियों से भी बातचीत की गई। इसमें उन्होंने व्यवस्था से अवगत कराया। केंद्रीय कारा में इस समय कई तरह की नई चीज चल रही है। इसमें 300 कैपेसिटी का नया वार्ड बनकर तैयार है। जल्द ही इस जगह पर कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा, फिलहाल जांच में सारी चीज सामान्य पाई गई है। 


केंद्रीय कारा में कैदियों को मिलने वाली सहूलियत के हिसाब से व्यवस्था काफी अच्छी है। पीने के लिए 6 से 8 वाटर कूलर जबकि ठंडी हवा के लिए एयर कुलर की व्यवस्था है। वार्ड में साफ सफाई की स्थिति भी काफी अच्छी पाई गई है। शौचालय भी साफ सुथरे मिले और नए शौचालय का भी निर्माण कराया गया है, जो इस्तेमाल में है। कैदियों के लिए अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मशरूम उत्पादन बकरी और मत्स्य पालन जैसी विद्याओं से कैदियों को जोड़ा जा रहा है। 


एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि कैदियों पर नजर बनाए रखने के लिए रूटीन छापेमारी की गई है। इसमें जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा छापेमारी चल रही थी। जांच में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है। इस वक्त जेल में 1900 के आसपास कैदी हैं। अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से नजर बनाकर रखा गया है। जेल में सुबह 7:00 से ही ये रेड चल रही थी। तकरीबन 4 घंटे तक छापेमारी चली है, जिसमें कोई भी प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है।