Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
10-Jul-2025 07:34 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना है। इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है,जहां वेटनरी कॉलेज कैंपस में फायरिंग की घटना हुई है। इस दौरान एक छात्र को गोली लगी है। जिससे कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी मच गयी।
बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों की बेखौफ हरकतों का गवाह बनी है। वेटनरी कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस फायरिंग में मयंक नामक एक छात्र घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। गोली लगने से घायल युवक की पहचान मयंक के रूप में हुई है। जिसे आनन-फानन में IGIMS में भर्ती कराया गया है।
घटना गरुवार की शाम 5-6 बजे के बीच की है। ब्यॉय हॉस्टल के छात्र के हाथ में गोली लगी है। जिसे आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। वेटनरी कॉलेज कैम्पस के गार्ड ने बताया कि हम मेन गेट पर थे और ये लोग पीछे से कैम्पस में घुसे थे, जिसका पता तक उन्हें नहीं चल सका। गोली की आवास सुनकर वो पीछे की ओर गये तो देखा कि ब्यॉयज हॉस्टल के एक छात्र को हाथ में गोली लगी है। बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चल गई। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान मयंक वेटनरी कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेलने को लेकर मयंक की कुछ बाहरी युवकों से कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बाहरी युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली मयंक के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद मयंक को तत्काल इलाज के लिए IGIMS (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिसर में गोली चलने की घटना ने छात्रों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है कि बाहरी लोग आसानी से परिसर में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
घटना पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस की है, जहां आज शाम गोली चलने की आवाज सुनकर छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में यह जानकारी सामने आई कि मयंक नामक एक छात्र को गोली लगी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फायरिंग के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है। छात्रों में भय है और अभिभावक भी कॉलेज कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।