Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
15-Jul-2025 08:00 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के बाईपास थाने में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. थाने का ड्राइवर उसी थाने में काम करने वाली महिला रसोइया को भगा ले गया है. ड्राइवर औऱ महिला रसोइया दोनों शादीशुदा हैं. ड्राइवर के चार बच्चे हैं तो महिला के तीन बच्चे हैं. बाईपास थाने में ही इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पटना के बाईपास थाना में तैनात ड्राइवर सोनू कुमार पर उसी थाना में रसोई का काम करने वाली महिला रूपा देवी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. 30 साल का सोनू कुमार होमगार्ड का जवान है और बाइपास थाने में ड्राइवर का काम कर रहा था.
रूपा देवी के पति मुन्ना महतो ने सोमवार को बाईपास थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पिछले 7 वर्षों से बाईपास थाने में पुलिसकर्मियों का खाना बनाने का कार्य कर रही थी, जबकि सोनू कुमार की तैनाती करीब 6 महीने पहले बतौर ड्राइवर हुई थी. 6 महीने में ही सोनू कुमार ने कांड कर दिया.
घर में आते-जाते सोनू ने फंसा लिया जाल में
मुन्ना महतो के अनुसार, सोनू कुमार अक्सर उनके घर आता था और कभी-कभी खाने-पीने का सामान भी लाकर देता था. जब मुन्ना ने कहा कि उसे सोनू कुमार से सामान नहीं चाहिये तो सोनू ने गरीबों की मदद करने का बहाना बनाया. मुन्ना ने आरोप लगाया कि सोनू खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकी भी देता था, और कहता था कि “तुम्हें शराब के झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दूंगा.
13 जुलाई की रात से दोनों लापता
मुन्ना ने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे से उनकी पत्नी रूपा और सोनू कुमार दोनों अचानक लापता हो गए. रूपा देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी अब मुन्ना पर आ गई है. वहीं, होमगार्ड ड्राइवर सोनू कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. इसके बावजूद उसने रूपा देवी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे भगा ले गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी
बाईपास थाना के प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मुन्ना महतो के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित पति की गुहार
मुन्ना महतो ने पुलिस से अपनी पत्नी को जल्द से जल्द खोजकर वापस लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनके तीन छोटे बच्चे हैं और पत्नी के चले जाने के बाद परिवार मानसिक और आर्थिक संकट में है.