Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
14-Jul-2025 10:24 PM
By First Bihar
PATNA: राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ का है, जहां रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक मिस्त्री पर दिनदहाड़े गोलियां चला दीं। हमले की वजह रंगदारी न देना बताया जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक काली टी-शर्ट पहने हुए ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग करता दिख रहा है।
घटना में घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय आलोक कुमार के रूप में हुई है, जो पुनपुन प्रखंड के जलालपुर गांव का रहने वाला है। आलोक बीते 15 वर्षों से सोहगी मोड़ पर ‘आलोक बैटरी’ नाम से वाहन बैटरी रिपेयरिंग की दुकान चला रहा है। कुछ दिन पहले आलोक से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी, लेकिन उसने इससे साफ इनकार कर दिया था।
इसके बाद रविवार को दो बाइक सवार हमलावर उसकी दुकान पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली आलोक के पैर में लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल से दो गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
घायल आलोक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के दुकानों और मकानों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो में एक बदमाश साफ दिखाई दे रहा है जो काली टी-शर्ट में है और खुलेआम पांच राउंड फायरिंग करता है। आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पिछले चार दिनों में पटना में तीन हत्याएं और आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों को न पुलिस का डर है और न ही कानून का कोई खौफ। लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।