ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

पटना गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर केस में बंगाल कनेक्शन, शेरू सिंह गिरोह पर शक, ADG कुंदन कृष्णन का बड़ा खुलासा

पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि हत्या वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी और इसका तार बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से जुड़ा है।

Bihar

18-Jul-2025 10:42 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को बताया कि हत्या वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है,जिसमें चंदन के पुराने साथी और अब प्रतिद्वंद्वी बने शेरू सिंह गिरोह का नाम सामने आ रहा है। शेरू सिंह का असली नाम ओंकारनाथ सिंह है। इस वक्त वो बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है।


 पुलिस ने उससे पूछताछ की है और यह जानकारी मिली है कि हत्या की साजिश बिहार की जेल में रची गई थी। इस केस में पांच शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, मन्नु सिंह,बलवंत,अभिषेक और नीलेशकी तलाश की जा रही है। चंदन को 24 से ज्यादा गोलियां मारी गईं और अपराधी घटना के बाद आराम से फरार हो गए। CCTV फुटेज में सभी कैद हैं। डीजीपी विनय कुमार ने इस केस की समीक्षा की और पटना पुलिस को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।


पटना के पारस हॉस्पिटल इलाज करवा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पांच बदमाशों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों का चेहरा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। वही सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान है और बिहार में अपराधियों के बढ़े मंसूबे की चर्चा कर रहे हैं। यह तस्वीर बिहार में अपराधियों के मनोबल को दर्शाता है कि उनके अंदर पुलिस का भी डर खत्म हो गया है। तभी तो दिनदहाड़े इस वारदात को बदमाशों ने बेखौफ अंजाम दिया। 


इस हत्याकांड को लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि अब तक की जांच में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की बात सामने आ रही है।  प्राथमिक जांच में पता चला है कि चंदन के पुराने सहयोगी और बाद में प्रतिद्वंद्वी बन गए शेरू सिंह के गिरोह का नाम हत्या में आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में शुक्रवार को बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात शेरू सिंह से भी पूछताछ की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेरू ने हत्याकांड की साजिश बिहार की जेल में बंद उसके ही गिरोह के सदस्य के द्वारा रचे जाने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस उसकी जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। जेल में बंद शेरू के उस शार्गिद से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।