बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
17-Jul-2025 07:57 PM
By First Bihar
UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल को दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। जहां एक मां ने अपनी छह साल की बेटी की बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी थी। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। बेटी ने जब मां से कहा कि यह बात पापा को बता देंगे।
इतना सुनते ही उसने मासूम को बिस्तर पर पटककर उसके पेट पर चढ़ गई और कमरे में मौजूद प्रेमी ने बच्ची का मुंह तब तक दबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। शव को बिस्तर में छुपाकर मां प्रेमी के साथ शराब पार्टी करती रही। प्रेमी के साथ अय्याशी करने के चक्कर में उसने अपने कलेजे के टुकड़े तक का कत्ल कर दिया. इस मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ही हैरान रह गई।
लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। महज़ 6 साल की मासूम बच्ची सायनरा उर्फ सोना की उसकी माँ रोशनी खान उर्फ नाज़ और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने मिलकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बेडबॉक्स में छुपा दिया गया और उसी बिस्तर पर दोनों ने शराब पार्टी कर रात बिताई।
बता दें कि 13 जुलाई की रात बच्ची की हत्या की गई। रोशनी की बेटी सायनरा अक्सर उसकी गतिविधियों से असहज रहती थी। वो उदित को "गंदा अंकल" कहती थी और अपनी माँ को चेतावनी देती थी कि वो सब कुछ पिता को बता देगी। उस रात भी बच्ची जाग गई थी और अपनी माँ को अश्लील कपड़ों में प्रेमी संग डांस करते देख लिया। मां ने पहले बच्ची को पीटा, फिर गुस्से में बिस्तर पर पटक दिया और उसके पेट पर खड़ी हो गई। वहीं उदित ने बच्ची का मुँह तब तक दबाए रखा जब तक उसकी साँसें नहीं रुक गईं। इस वीभत्स हत्या के बाद भी दोनों को कोई पछतावा नहीं हुआ — बल्कि शराब, मीट और संगीत के साथ पार्टी की गई। हत्या के बाद बच्ची का शव बेडबॉक्स में डाल दिया गया और माँ-प्रीमी उसी बेड पर सोते रहे। अगले दिन शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई। उन्होंने शव को गोमती नदी के किनारे फेंकने का प्लान भी बनाया था, लेकिन डर की वजह से इरादा बदल दिया।
पति को फंसाने की साजिश
14-15 जुलाई की रात रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर झूठा आरोप लगाया कि उसके पति शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुँची तो सड़ चुके शव की हालत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि हत्या दो दिन पहले हो चुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में रोशनी और उदित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 16 जुलाई को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को मिले बड़े सुराग
शव से कीड़े निकलने और सड़ांध आने से पुलिस को शक हुआ। पहले पति पर आरोप था, लेकिन सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्ड्स और मेडिकल रिपोर्ट से सच्चाई उजागर हुई। पूछताछ में रोशनी ने स्वीकारा कि उसे अपनी बेटी की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है, वह "परेशान" थी।
चार साल पहले रोशनी की दोस्ती उदित से हुई थी। तीन महीने पहले उसने अपने जेठ, सास और ननद पर झूठे रेप का आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया था। 18 मई को पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया और तब से वह उदित के साथ लिव-इन में रह रही थी। यह सब उसकी बेटी को नागवार गुज़र रहा था, जो इस निर्मम हत्या की वजह बना।