Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
28-Mar-2025 01:16 PM
By KHUSHBOO GUPTA
Muzaffarnagar Wife Poisoned Husband: मुजफ्फरनगर के खतौली से क्राइम की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और जहरीली कॉफी पिलाकर पति को मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में पति मेरठ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
पिंकी का किसी और से था अफेयर
यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव का है। यहां के रहने वाले अनुज शर्मा (26) की शादी करीब दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। आरोप है कि पिंकी का शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसे वह शादी के बाद भी निभा रही थी। अनुज को जब इसकी भनक लगी तो दोनों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होने लगी।
पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
खबरों के मुताबिक पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस थाने में मारपीट की शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा था, जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया था। लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था।
कॉफी में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी का रिश्ता शादी से पहले उसके ताऊ की बेटी के बेटे, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है..उससे था। अनुज ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। पिंकी घंटों उससे फोन पर बात करती थी। इस मामले में अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा का आरोप है कि पिंकी ने अपने अफेयर को छुपाने और अनुज को रास्ते से हटाने के लिए 25 मार्च की शाम कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया।
ICU में एडमिट है अनुज
आरोप है कि कॉफी पीने के बाद अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है। अनुज के परिजनों ने पिंकी पर मर्डर की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए खतौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।