ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

मधुबनी में SSB कैंप पर उपद्रवियों का हमला, जवान से राइफल छीनने की कोशिश, एक को लगी गोली

बिहार के मधुबनी जिले के महीनाथपुर में भारत-नेपाल सीमा पर SSB कैंप पर उपद्रवियों ने हमला किया। जवान से राइफल छीनने की कोशिश के दौरान जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ और दो जवान भी चोटिल हुए। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

Bihar

23-Jul-2025 04:45 PM

By First Bihar

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां भारत-नेपाल सीमा पर उपद्रवियों ने एसएसबी के जवान पर हमला कर दिया और चेकपोस्ट पर पथराव करने लगे। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी के जवान ने 2 राउंड फायरिंग की जिससे एक आरोपी को कमर में गोली लग गयी। वही दो एसएसबी के जवान घायल हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है। 


एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की गयी है। जिसका वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपद्रवियों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सिमरारी की है। मधुबनी के एसपी योगेंद्र प्रसाद ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच लोग बॉर्डर से आ रहे थे। वो रोड से ना गुजरकर बगल से गुजर रहे थे। तब एसएसबी के जवान ने उन सबकों रोड की तरफ से आने को कहा तो लोग आगबबूला हो गये और एसएसबी के जवान से बहस करने लगे। 


उसके बाद उन पर हमला कर दिया। एसएसबी के जवान ने आत्मरक्षा में 2 राउंड हवाई फायरिंग की। पांच लोग के ग्रुप में एक व्यक्ति को कमर में गोली लग गयी। वही एसएसबी के एक जवान को सिर और एक जवान को हाथ में चोट लगी है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत वहां एसएसबी के अधिकारी, एसडीपीओ जयनगर, एसडीएम जयनगर और आस-पास के सभी थानाध्यक्ष वहां पहुंचे हैं, वहां स्थिति सामान्य है। जिस जगह पर झड़प हुई है वहां सीसीटीवी लगी हुई है। सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने तत्काल रूप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तरी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


बताया जाता है कि 5 संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से अवैध रूप से कच्चे रास्ते से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब उन्हें वैध मार्ग से जाने की सलाह दी तब वो उल्टे जवान पर भड़क गये। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये और जवानों से झड़प करने लगे। इस दौरान चेकपोस्ट पर भी पथराव करने लगे। स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी जवान ने 5 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है वही एक जवान भी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही उपमहानिरीक्षक,क्षेत्रीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में 48वीं वाहिनी जयनगर से द्वितीय कमान अधिकारी एवं उप कमांडेंट मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. क्योंकि कैमरा में उपद्रवियों की तस्वीर कैद हो गयी है। जिसके आधार पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट