बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
09-Jul-2025 10:01 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी सुदर्शन खां आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। सहरसा और दरभंगा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बुधवार को इस अंतरजिला इनामी अपराधी को दबोचा गया। सुदर्शन खां पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वो सहरसा,मधेपुरा और दरभंगा जिलों में 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।
कौन है सुदर्शन खां?
गिरफ्तार आरोपी सुदर्शन खां, बनगांव थाना क्षेत्र के निवासी तथा स्व. विशेश्वर खां उर्फ विजेंद्र खां का पुत्र है। वह कई वर्षों से फरार था और पुलिस की नजर में सबसे वांछित अपराधियों में शामिल था। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर फरार और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सहरसा के बनगांव थानाध्यक्ष और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर सुदर्शन खां को गिरफ्तार किया।
सुदर्शन खां पर हाल ही में 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एसपी हिमांशु के निर्देश पर इन दिनों वांछित, कुख्यात और फरार इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इसी दौरान बनगांव थानाध्यक्ष और दरभंगा जिले के कुशेश्वर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अंतरजिला इनामी, कुख्यात और वांछित अपराधी बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी स्व विशेश्वर खां उर्फ विजेंद्र खां के पुत्र सुदर्शन खां की गिरफ्तारी हुई है।
कनरिया थाना कांड संख्या - 109/25 और बनगांव थाना कांड संख्या - 47/2007 में वांछित थे। जिसके लिए उनके ऊपर 25,000 की इनाम को घोषित की गई थी। अब उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुदर्शन खां के ऊपर बनगांव थाना कांड संख्या - 09/2002, 47/2007, 21/2007, 58/2007 दर्ज हैं। जबकि सदर थाना कांड संख्या - 893/16, 1043/15 और 293/2009, महिषी थाना कांड संख्या - 83/2012, सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या - 03/2021 और मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना कांड संख्या - 119/2018 दर्ज हैं। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि बीते 1 जनवरी 2025 से 14 जून तक के 6 महीने के दौरान जिले के 13 फरार, वांछित, इनामी और कुख्यात अपराध कर्मी की गिरफ्तारी हुई है। जिनपर कुल 5 लाख का इनाम घोषित था। अपराधी सुदर्शन खां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।