Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
25-Aug-2025 10:08 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इनके अंदर पुलिस का डर समाप्त हो गया है। तभी तो ये लगातार आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन के पास की है जहां 3 की संख्या में आए बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाया। मोबाइल और 5000 हजार रुपया नकद छीन लिया।
जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल की पहचान महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पचरुखी गांव के लालाबाबू राय के 15 वर्षीय पुत्र रवि राज के रूप में हुई है। रवि राज ने कोलकाता से बलिया सियालदा एक्प्रेस ट्रेन पकड़ा था। सोमवार की सुबह तीन बजे वह हाजीपुर स्टेशन उतरा था। कोलकाता जाने से पहले हाजीपुर में किराना दुकान में काम करता था।
हाजीपुर मे टेंपू चालक से दोस्ती थी तो इसलिए वह हाजीपुर में ही अपने साथी के साथ रह गया था। शाम 7:00 बजे के करीब उसका साथी हाजीपुर स्टेशन छोड़कर अपने घर चला गया। उसके जाने के कुछ देर बाद स्टेशन से बस पकड़कर जाढ़ूआ जाता और वहां से महनार के लिए गाड़ी पकड़ता लेकिन इसी बीच उसके साथ छिनतई की गई। विरोध करने पर 3 बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया। इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल हो गया।
वही तीसरे को पकड़कर घायल रविराज ने स्टेशन के पास खड़े आरपीएफ के जवान को हवाले करने लगा तब उसे जवान ने कहा कि बाबू छोड़ दो इसको..ई सब का डेली का काम है..तुम अपना इलाज़ करवाओ पहले..जिसके बाद आरपीएफ वहां से चली गयी और अपराधी फरार हो गया। जबकि बुरी तरह घायल युवक रोड पर छटपटाने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। लोगों ने ही इस घटना की सूचना युवक के घरवालों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।