ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में साइबर ठगों ने एसपी अवधेश दीक्षित को मुख्यमंत्री का OSD बनकर फोन किया और दारोगा की पोस्टिंग की सिफारिश कर दी। पुलिस ने जांच के बाद ठग की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Bihar Crime News

18-Aug-2025 03:05 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बिहार में साइब ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। साइबर ठग इतने शातिर हो गए हैं कि अब पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी झांसा देने में परहेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एसपी अवधेश दीक्षित को निशाना बनाया और मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर दारोगा की पोस्टिंग की सिफारिश कर डाली।


दरअसल, 12 अगस्त की शाम करीब 7 बजे एसपी के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को मुख्यमंत्री हाउस का ओएसडी, डॉक्टर गोपाल सिंह बताते हुए लिखा गया कि "ये मेरे करीबी हैं, इन्हें एसएचओ में पोस्टिंग दीजिए।" इतना ही नहीं, ठग ने एसपी को फोन कर दबाव बनाने की भी कोशिश की। एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर थाना को जांच का आदेश दिया।


प्राथमिक जांच में ही यह साफ हो गया कि कॉल और मैसेज दोनों फर्जी थे, जिन्हें साइबर ठगों ने ठगी और धोखाधड़ी की नीयत से भेजा था। एसपी के आदेश पर साइबर थाना प्रभारी डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार की अगुवाई में तकनीकी जांच शुरू की गई। पुलिस ने फर्जी मैसेज भेजने वाले की पहचान कर ली और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर दी है। 


पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 419, धारा 420 और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह भी हो सकता है, जो सरकारी पदाधिकारियों की आड़ लेकर ठगी और दबाव बनाने का काम करता है। फिलहाल साइबर थाना की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है। 


पुलिस का कहना है कि ऐसे ठग कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे। गोपालगंज में साइबर अपराधियों की इस नई करतूत ने फिर साबित कर दिया है कि ठगी के लिए अपराधी किस हद तक जा सकते हैं। लेकिन पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज