Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय गेंदबाजों पर बरसे विराट कोहली के भाई, फैंस ने कहा "ठीक ही तो कह रहा बंदा"
08-Apr-2025 09:18 PM
By First Bihar
ARRAH: एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। जहां भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑडियो वायरल मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गिद्दा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि भूषण को सस्पेंड कर दिया है, और उन्हें थाना से लाइन बुला लिया गया है।
बता दें कि फर्स्ट बिहार ने दलाल के साथ पैसे के लेन-देन में बात करते हुए गिद्दा थाना के सब इंस्पेक्टर शशि भूषण का ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस खबर को हमने प्रमुखता से चलाया था। जिसको लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शशि भूषण को निलंबित कर दिया है।
दारोगा पर कार्रवाई के बाद भोजपुर पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। पिछली बार भी शराब के बंदरबांट में भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने गिद्दा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि भूषण को शोकाज किया था जिसके बाद से शशि भूषण लंबे समय से बचते चल रहे थे। जहां दलाल के साथ पैसे के लिए दिन का ऑडियो वायरल होने के बाद से इन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि ऑडियो में दलाल दुर्गा प्रसाद यह कह रहा है कि साहब भी यहीं बैठे हैं और मैडम भी यहीं बैठी हैं। आप लोग बार-बार बोल के डेट फेल कर दे रहे हैं। मैडम तो वरीय पदाधिकारी को अपने जेब से पैसे दे दी है और अब फिर 15 हजार देना पड़ेगा, काम हो या ना हो आप वरीय पदाधिकारी को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं, वो तुरंत सस्पेंड कर देगा। एक काम ठीक कीजिए आगे भी रास्ता बना रहेगा।
तो उधर से जवाब आता है मैम के लिए एक काम तो ठीक कर देंगे। तो दुर्गा प्रसाद कहते हैं उसका फंसाना नहीं है उसको भी बचा देना है। उसके बाद आप जो कहिएगा उ काम चुटकी में हो जाएगा। ऐसा काम कराइए की मैडम का इज्जत बच जाए। बताया जाता है कि दुर्गा प्रसाद भोजपुर जिले राजद पार्टी में SC/ST प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है। एक तरफ जहां बिहार के डीजीपी थानों में अनावश्यक रूप से बैठे दलालों के आने-जाने पर रोक लगाने की बात करते हैं, तो वहीं भोजपुर जिले में भोजपुर पुलिस के कुछ मुलाजिम डीजीपी के बाद को भी ताख पर रखकर खुलेआम मोबाइल द्वारा दलालों से बात कर रहे थे।
वही जब इस ऑडियो के बारे में भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी। गिद्दा थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण पर भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव ने भी शराब के मामले में स्पष्टीकरण मांगा था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष सस्पेंड की गई थी। जिसके बाद से शशिभूषण फिलहाल बच रहे थे। लेकिन इस बार वह खुद ही इसका शिकार हो गए। पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से दारोगा शशिभूषण को निलंबित कर दिया।