ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत

बताया जाता है कि मृतका के पति मुक्तापुर बाजार समिति में मजदूरी का काम करता था। आर्थिक तंगी के कारण महिला ने समूह लोन ले रखा था जिसे वह चुकता नही कर पा रही थी। ब्याज के कारण कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा था।

Bihar

21-Jul-2025 10:35 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: दिल को दहला देने वाली घटना समस्तीपुर से सामने आई है, जहां एक 26 वर्षीय महिला 8 साल की बेटी और 5 साल के बेटे के साथ घर में फंदे से लटक गई। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई जबकि फंदा ढीला पड़ जाने की वजह से बेटा फंदे से निकल गया और उसकी जान बच गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


बताया जाता है कि मृतका के पति मुक्तापुर बाजार समिति में मजदूरी का काम करता था। आर्थिक तंगी के कारण महिला ने समूह लोन ले रखा था जिसे वह चुकता नही कर पा रही थी। ब्याज के कारण कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा था। इन दिनों वह काफी तनाव में रह रही थी। तनाव के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना कल्याणपुर थाना के बासुदेवपुर वार्ड नंबर 12 की है। 


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने शब को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।  मृत महिला की पहचान रोशन चौधरी की  26 वर्षीय पत्नी सुमन कुमारी के रूप में की गई है। वही किशोरी पुत्री की पहचान 8 वर्षीय आराध्या कुमारी के रूप में की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही  दोनों के शब को फंदे से उतार कर घर के बाहर जमीन पर रखा गया था।  गले में टेंट हाउस की रस्सी का फंदा का निशान पाया गया।


संयोगवश मृतका के छोटे पुत्र 5 वर्षीय आदर्श कुमार उर्फ लोलो के गले में फंदा  ढीला था जिससे वह गले से फंदा निकाल कर खुद ही बाहर दौड़ता हुआ गया और अपनी दादी मोसमात इंदु देवी को जाकर  कहा कि माय -बहन फंदा लगाकर मर गई। दादी दौड़कर आई तो दोनो के शव को फंदे से झूलता हुआ देखकर सन्न रह गयी। तब आसपास के लोगो को घटना की जानकारी दी गई और फंदा काटकर दोनो शवों को उतारा गया लेकिन तब तक मां बेटी दोनों की मौत हो चुकी थी।