Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
30-Aug-2025 11:03 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरी शादी की तो उसकी हत्या कर दी. फिर वह जेल चला गया. जमानत पर बाहर निकला तो उसने तीसरी शादी कर ली. एक साल बाद उसकी भी लोहे की खंती से सिर पर वारकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव की है। बताया जा रहा है कि जिस समय पति ने पत्नी की जान ली उस समय पत्नी के गोद में 17 दिन का दुधमुंहा बेटा भी था.
आरोपी की पहचान प्रमोद पासवान के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बीते 26 अगस्त की रात को प्रमोद ने सोई अवस्था में अपनी 19 वर्षीय पत्नी विभा कुमारी के सिर पर खंती से वार कर दिया. इससे विभा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पत्नी को मारने के बाद प्रमोद खंती लेकर मौके से भाग गया. गंभीर अवस्था में ससुराल वालों ने विभा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में देर शाम उसकी मौत हो गई.
विभा की मौत के बाद उसके ससुराल वाले शव लेकर देर रात अपने गांव लौटे. शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं घटना की जानकारी महिला के मायके वालो को दिया गया. कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा स्थित डीएमसीएच अस्पताल ले गई.
घटना के संबंध में विभा के पिता ने दामाद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगया है और की सदर थाने में प्राथमि दर्ज कराई है. मृतिका के पिता का कहना है कि एक साल पहले उनकी बेटी की शादी प्रमोद से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर प्रमोद ने विभा के साथ मारपीट की थी. उस समय उन्होंने रानीपुर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. पत्नी की हत्या करने वाला रानीपुर बेला निवासी प्रमोद काफी सनकी प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी वह अपनी एक पत्नी की हत्या कर चुका है. उस मामले में वह जेल भी जा चुका है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद के सनकी मिजाज के चलते उसकी पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी. दोबारा उसकी शादी 2019 में हुई थी. कुछ दिन बाद उसने दूसरी पत्नी की हत्या टेंगाड़ी से गर्दन काटकर कर दी थी. इस केस में वह जेल गया था. फिर बेल पर बाहर निकाला गया था, लेकिन जेल से निकलते ही उसने अपनी तीसरी पत्नी की जान ले ली. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस तलास में जुटी हुई है.