ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Bihar Crime News: एडवांस लेकर हथियार की नहीं दी डिलीवरी, आर्म्स स्मगलर ने हत्या कर जमीन में दफनाया

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हथियार की डील में धोखा देने पर एक 17 वर्षीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Bihar Crime News

26-Aug-2025 11:43 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हथियार की डील में धोखा देने पर एक 17 वर्षीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक छात्र कृष्ण कुमार मंडल, सुपौल बाजार का रहने वाला था, जो बीते 12 दिनों से लापता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसका अपहरण कर हत्या कर शव को आम के बगीचे में गाड़ दिया गया था।

             

जानकरी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी बलराम झा है, जो कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मैरची गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले बलराम झा ने कृष्ण कुमार को अवैध हथियार की सप्लाई के लिए 40 हजार रुपये एडवांस में दिए थे। मगर छात्र ने न तो हथियार की सप्लाई की और न ही पैसा लौटाया। जब बलराम ने दबाव बनाना शुरू किया, तो कृष्ण ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद बलराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।


बलराम ने खानपुर गांव के एक नाबालिग लड़के को बहला-फुसलाकर इस अपराध में शामिल किया और उसे ‘लाइनर’ का काम सौंपा। पुलिस ने इस नाबालिग को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। घटना 14 अगस्त की है, जब कृष्ण कुमार खानपुर से कोचिंग से लौट रहा था। उसे जन्मदिन मनाने के बहाने 17 नंबर कोठी पुल चौक से ई-रिक्शा में बैठाकर आरोपी अपने ननिहाल पोखराम की ओर ले गए। हालांकि, पोखराम पहुंचने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।


हत्या के बाद शव को रेमु उर्फ कोमल झा के आम के बगीचे में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इस पूरे अपराध में आदर्श कुमार और रेमु ने बलराम की मदद की। मामले में बलराम के पिता सुरेश झा की भी संलिप्तता सामने आई है, जो घटना की रेकी करता था और अयोध्या में तांत्रिक का काम करता है। बगीचे के मालिक एवं रेमु के पिता राधे श्याम झा ने पुलिस को जानकारी देकर शव की बरामदगी में मदद की।


बिरौल के पुलिस उपाधीक्षक प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कोमल झा उर्फ रेमु को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मृतक की मां मधु देवी द्वारा नामजद किए गए तीन अन्य आरोपी खानपुर के विजय पंडित, ग्यारी गांव के मोहम्मद दानिश और मृतक का चचेरा भाई सोनू कुमार मंडल को पूछताछ के बाद साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया है।


फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड के सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यह मामला न सिर्फ दरभंगा जिले बल्कि पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा रहा है।