ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar Crime News: प्रेमी जोड़े को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन दारोगा समेत पांच जवान बुरी तरह घायल

Bihar Crime News: बिहार के जमुई में नाबालिग लड़की को तलाश करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एक महिला एसआई और दो दारोगा समेत पांच जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

crime news

14-Jan-2025 08:07 AM

By Dheeraj Kumar

Bihar Crime News: जमुई में सोमवार की देर रात प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी जोड़े की तलाश में जमुई आई शेखपुरा पुलिस और जमुई की बरहट थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला दारोगा और दो पुरुष दारोगा के अलावा दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।


दरअसल, पूरा मामला शेखपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां तीन महीने पहले लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया था। जिसको लेकर सोमवार की देर शाम शेखपुरा थाना की एसआई प्रीति कुमारी दलबल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची थीं। थाना की मदद लेकर पुलिस टीम बरहट प्रखंड के भंडरा गांव पहुंची। जहां पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर वापस जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया।


जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हमले से शेखपुरा टाउन थाना के आई एसआए प्रीति कुमारी, चालक शंकर कुमार जवान रवि कुमार और अजय कुमार जख्मी हो गए तो वही जमुई के बरहट थाना के एस आई धनंजय सिंह और सुमन झा समेत दो जवान चोटिल हो गए। घायल एसआई प्रीति कुमारी ने बताया कि टाऊन थाना में 6/11/24 में कांड संख्या 419/ 24 के तहत एक अपहरण के मामले में हमलोग आज जमुई के भंडरा गांव में छापेमारी करने गए थे।


लड़की को कब्जे में जैसे ही लिया वैसे ग्रामीणों और परिजनों ने रोड़ेबाजी कर लड़की को छुडाने का प्रयास करने लगे और मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा साथ ही मुझसे भी उलझने लगे। पुलिस किसी तरह लड़की को लेकर बरहट थाना पहुंची। इस घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और जमुई सर्किल इंस्पेक्टर भी बरहट थाना पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद छानबीन में जुट गए। 


बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि इस घटना में त्वरित कारवाई करते हुए अशोक पासवान और मुन्ना पासवान को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस पर हमला करने में शामिल सभी दोषियों पर जमुई पुलिस कड़ी कारवाई करेगी।