Bihar News: इंटर की छात्रा की नहर में डूबने से मौत, दो दिन से थी लापता Bihar Crime News: बिहार पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, लॉकअप में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप Pitru Paksha 2025: गया जी ही नहीं, इन 7 पवित्र स्थानों पर भी किया जाता है पिंडदान; जान लें... पूरी डिटेल Financial Planning: सैलरी का एक हिस्सा बचत में लगाना क्यों है जरूरी, खासकर महिलाओं के लिए? Bihar News: यदि आपको भी लेना है 10 हज़ार रुपए का लाभ तो पूरी करनी होंगी यह शर्तें, यह महिलाएं रह सकती है वंचित Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में तीन लोग घायल, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना पोर्टल का किया लॉन्च, अब ऑनलाइन हुआ आवेदन संभव OTA Gaya: सैन्य अधिकारी बने छह बिहारी युवा, OTA गया जी में 207 कैडेट्स ने ली शपथ Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम, एयर एम्बुलेंस के अलावा 90 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती
07-Sep-2025 07:42 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले के छपरा शहर में एक बार फिर रुपए के लेन-देन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार देर शाम हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शिया मस्जिद दहियावां के रहने वाले सुरेश राय को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुरेश राय ने नारायण चौक मोहल्ला निवासी अभय ओझा को शादी-विवाह के सिलसिले में लगभग दो लाख रुपए उधार दिए थे। इसी राशि की मांग को लेकर सुरेश राय अभय ओझा के घर पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अभय ओझा के घरवालों ने अचानक चाकू से सुरेश राय पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। मोहल्लेवासियों की तत्परता से घायल को छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही करीब 50 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी और तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं दूसरी ओर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। फिलहाल, टाउन थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है, लेकिन घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छपरा शहर और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई मामलों में मामूली विवाद भी जानलेवा हमले में तब्दील हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाकुओं की खुलेआम बिक्री और उपयोग पर कोई सख्त नियंत्रण नहीं होने के कारण ऐसे हिंसक मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। दहियावां और नारायण चौक जैसे संवेदनशील मोहल्लों में छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव और झगड़े अब आम हो गए हैं। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में चाकू की बिक्री और खुले उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि असामाजिक तत्वों को लगाम दी जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पुलिस का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है, और पीड़ित की स्थिति स्थिर होने के बाद विधिवत बयान दर्ज कर लिया जाएगा। टाउन थाना की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। लोग यह भी चाहते हैं कि शहर में सीसीटीवी निगरानी को बढ़ाया जाए ताकि ऐसे मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके।
छपरा से पवन कुमार सिंह रिपोर्ट