ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद मीडिया पर भड़के पटना के SSP, जानिए क्या है मामला?

पटना SSP ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ को कोलकाता से गिरफ्तार किया। मीडिया की अपुष्ट रिपोर्टिंग पर जताई नाराज़गी।

Bihar

20-Jul-2025 10:45 PM

By First Bihar

PATNA:  राजधानी पटना में चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित चार आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। इन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जा रहा है। इस मामले में पटना के समनपुरा निवासी नीशू खान, जो तौसीफ का मौसेरा भाई है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या की साजिश नीशू के घर पर रची गई थी और हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी भी उसी की थी।


पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि हत्याकांड से पहले शूटरों को नीशू खान ने अपने घर में पनाह दी थी। यहीं पर तौसीफ बादशाह, मोनू सिंह, बलवंत सिंह, अभिषेक, और नीलेश नामक अन्य शूटरों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। इन लोगों ने अस्पताल की पहले से रेकी की थी और उसी आधार पर चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया गया।


फर्जी खबरों पर SSP का गुस्सा, मीडिया से की संयम बरतने की अपील

प्रेस वार्ता के दौरान पटना SSP ने कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा चलाई गई असत्य और अपुष्ट खबरों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अगर कुछ फर्जी खबरें न चलतीं, तो हम आरोपियों को और जल्दी पकड़ सकते थे। इन गलत खबरों ने जांच में व्यवधान पैदा किया।” उन्होंने यह भी कहा कि फेक न्यूज फैलाने वाले मीडिया संस्थानों को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे जवाब मांगा जाएगा। SSP ने मीडिया से अपील की कि ऐसे संवेदनशील मामलों में बिना पुष्टि के खबरें प्रसारित ना करें।


पारस अस्पताल में हुई थी हत्या, 3 शूटर अभी भी फरार

बता दें कि कुछ हफ्तों पहले पटना के नामचीन अस्पताल पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने अस्पताल के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए थे। अब तक 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि 3 अन्य शूटरों की तलाश अभी जारी है।