ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Chandan Mishra Murder: बादशाह तो शूटर था लेकिन असली प्लानिंग तो "भाईजान" ने की थी, पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया

Chandan Mishra Murder: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ "बादशाह" के साथ साजिशकर्ता "भाईजान" को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.विधायक बनने का सपना देखने वाला भाईजान हत्या की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला.

Chandan Mishra Murder

20-Jul-2025 11:27 AM

By FIRST BIHAR

PATNA: पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आनंदपुर से शनिवार की रात मोस्टवांटेड तौसीफ उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया है.  उसके अलावा सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला भी पकड़ी गई है. तौसीफ उर्फ बादशाह ने ही इस वारदात में मुख्य शूटर की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब इस कांड में एक 'भाईजान' की एंट्री हो गई है. पुलिस की जांच में इस भाईजान को इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता पाया गया है, उसे पटना स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये भाईजान विधायक बनने का सपना भी देख रहा था.


बादशाह की पीठ पर था भाईजान का हाथ

पटना पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में लीड शूटर तौसीफ बादशाह के मददगार निशु खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


निशु खान पटना के समनपुरा इलाके का रहने वाला है. समनपुरा इलाका पारस हॉस्पिटल से बिल्कुल सटा हुआ क्षेत्र है. चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम देने आए शूटर्स समनपुरा की गली से होते हुए ही शूटर पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे. चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद शूटर समनपुरा के रास्ते ही निकल भागे थे.


निशु खान ने शूटर्स को मदद दी थी

पटना पुलिस की छानबीन में पता चला है कि  निशु खान ने ही चंदन मिश्रा की सुपारी लिए जाने में अहम भूमिका निभाई थी. उसने ही जेल में बंद कुख्यात शेरू से डील की थी. उसके बाद तौसीफ उर्फ बादशाह समेत दूसरे शूटर्स को मर्डर की सुपारी सौंपी गई थी. निशु खान ने शूटर्स के लिए प्लानिंग करने के साथ साथ ही उन्हें दूसरी तमाम मदद पहुंचाई थी.


खुद को भाईजान बताता था निशु

चंदन मिश्रा हत्या कांड का मुख्य शूटर तौसीफ ने अपने नाम के आगे बादशाह लगाया था. उसी तरह  निशु खान अपने नाम नाम के आगे भाईजान लगता था. तौसीफ उर्फ बादशाह बिहार का नंबर वन डॉन बनना चाहता था. समनपुरा के निशु खान से उसके पुराने रिश्ते थे.


विधायक बनना चाहता था भाईजान

निशु खान उर्फ भाईजान विधायक बनना चाहता था. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद को भावी विधायक बताते हुए रील पोस्ट करता था. निशु खान ने पॉलीटिकल कनेक्शन भी बनाए थे, ताकि विधायक बनने का उसका सपना पूरा हो सके.


फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशु खान से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को इस हत्याकांड की प्लानिंग से लेकर उसे अंजाम देने की पूरी कहानी की जानकारी मिल गई है. निशु खान से अभी भी पूछताछ हो रही है.