कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
13-Jul-2025 02:08 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक थानेदार का ऑडियो सोशल मीडिया पर वारल होने के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। वायर हो रहे ऑडियो में थानाध्यक्ष ने अपने ही दारोगा को भद्दी-भद्दी गाली दे रहा है। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे बंजरिया थाना का है, जहां तैनात थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अपने ही थाने में तैनात एएसआई राजकुमार राम को पिटाई कर हाजत में बंद करने की धमकी देने लगे। इस दौरान थानेदार ने दारोगा को गंदी गंदी गाली दी और उनके पिता के खिलाफ गंदी भाषा का प्रयोग किया है।
पिछले 25 जून को थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अपने एएसआई राजकुमार राम के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक रिपोर्ट भेजा था कि ये अपने ड्यूटी से तीन घंटे लेट पहुंचे हैं, जिसके आलोक में एएसआई को निलंबित कर दिया गया। बाद में एएसआई को निलंबन मुक्त कर दिया गया।
एएसआई अपने खिलाफ हुए रिपोर्ट का कॉपी लेने थाना के सिरिस्ता में पहुंचे, बस इसी खुन्नस में थानाध्यक्ष ने एएसआई राजकुमार राम को फोन पर गाली देना शुरू कर दिया। ऐसे में पीड़ित एएसआई राजकुमार राम का कहना है कि अगर मेरी ही गलती थी तो केवल मुझे ही कुछ कहते इसमें मेरे पिता का क्या कुसूर है कि उनके बारे में भला बुरा कहा गया है।
इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे मामला की सर्किल इंस्पेक्टर से कराई जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी। फिलहाल थानेदार और दारोगा के बीच गाली गलौज का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी