BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: सेठ जी की पहचान बालू माफिया की ! खुद JDU से तो बेटा VIP और भाई RJD से टिकट की जुगाड़ में, उम्मीदवारी के लिए 'थैली' का मुंह खोला.... Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम
02-Jan-2025 03:19 PM
By First Bihar
BETTIAH : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेतिया से निकलकर सामने आया है। जहां संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि,परिजनों ने जमीनी विवाद में पटीदारों के द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर गांव मे संदिग्ध स्थिति मे एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं। पुलिस मामलें में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। परिजन जमीनी विवाद में पटीदारों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर गांव की है। युवक की मौत उसके निजी मकान में हुई हैं।
इस घटना में मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर गांव निवासी पारस शुक्ला का 45 वर्षीय पुत्र दिलीप शुक्ला के रूप में की गई।मृतक की बेटी शालू कुमारी ने बताया कि मेरे पिता की हत्या पटीदारों ने जमीनी विवाद में कर दी हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पुराने वाले घर से नए वाले घर की दूरी मात्र आधा किलोमीटर हैं। प्रतिदिन मेरे पिताजी पुराने घर पर खाना खाने के लिए आते थे और फिर खाना खाकर नए वाले मकान में सो जाते थे।लेकिन बुधवार के शाम वह खाना खाने नहीं आए।
उसने बताया कि रात्रि करीब 7 बजे पिताजी से हमलोगों कि बात हुई। उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। जब हम लोगों ने खाने के लिए फोन किया तो उनका फोन बंद था। हम लोग सोचे कि जब उनको खाने की इच्छा नहीं होती है। तो फोन बंद कर वे सो जाते हैं। इसलिए फोन बंद करके सो गए होंगे। हम सभी लोग भी सो गए।
जिस घर पर मेरे पिताजी सोते हैं उस घर पर मकान में काम हो रहा था। जब काम करने के लिए गुरूवार के सुबह मिस्त्री गए और पिताजी को जगाया तो वह दरवाजा नहीं खोल रहे थे। तो मिस्त्री ने मामले की जानकारी हम लोगों को दी। जब हम सभी लोग नए वाले घर पर गए और देखे तो मेरे पिताजी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो चुकी थीं।मेरे पटीदारों के द्वारा जमीनी विवाद में मेरे पिताजी की हत्या हुई है।
इधर, इस मामले में सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप में बताया कि एक व्यक्ति कि संदिग्ध स्थिति मे मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम को घटनास्थल पर बुला लिया गया है।हर एक पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।