Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
18-Aug-2025 02:45 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव में सोमवार सुबह नहर किनारे एक किसान का गला रेता हुआ शव मिला है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जसवंत कुमार के रूप में हुई है और वह खाड़ी वार्ड-14 के निवासी थे। इस सनसनीखेज वारदात ने गांव में दहशत फैला दी है और लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे की सच्चाई है क्या।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि जसवंत की मां उर्मिला देवी ने इस हत्या के लिए उनकी पत्नी पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। उर्मिला का कहना है कि पुनीता अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन हस्तांतरित करना चाहती थी, लेकिन जसवंत इसके खिलाफ थे। इस बात को लेकर पिछले एक साल से परिवार में तनाव चल रहा था और कोर्ट में मामला भी दर्ज था। हाल ही में जसवंत ने अपनी जमीन किसी और को सूदभरना पर दे दी थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं। मां का दावा है कि इसी विवाद ने हत्या की साजिश को जन्म दिया है।
जबकि उधर मृतक के चचेरे भाई रामानंद कुमार ने बताया है कि रविवार रात को गांव के ही अंशु कुमार ने खाद लोड करने के बहाने जसवंत को अपने साथ गाड़ी पर ले गया था। इसके बाद जसवंत घर नहीं लौटे और अगली सुबह उनका शव बेलो गांव में नहर के पास खून से लथपथ पड़ा मिला। जसवंत की तीन बेटियां हैं जिनमें शामिल है नेहा (15), निधि (13) और ब्यूटी (11)। नेहा की शादी पुनीता की मर्जी से अमित कुमार से हुई थी जबकि 2 बेटियों का भविष्य अब अंधकार में है।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जसवंत की पत्नी पुनीता को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की हर कड़ी को बारीकी से जांचा जा रहा है ताकि साजिश के पीछे शामिल सभी लोगों का पर्दाफाश हो सके।