Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
22-Mar-2025 10:47 AM
By Dhiraj Kumar Singh
Bihar News : जमुई में शुक्रवार को झाझा थाना क्षेत्र में एक मानवता शर्मसार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। यहां सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसे आवारा कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे। इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे और घटना का वीडियो बनाते रहे। लेकिन किसी ने भी कुत्ते को भगाने की कोशिश नहीं की। सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
यह दर्दनाक दृश्य झाझा के सतीघाट जाने वाली मुख्य सड़क के पास रेल यार्ड के रेलवे लाइन के समीप देखने को मिला। देखने से यह शव चार-पांच दिन पुराना प्रतीत होता है। शव को कुत्ते नोचते हुए रेलवे यार्ड के किनारे से नीचे सड़क पर ले आए। हैरानी की बात है कि इस नजारे को लोग बस देखते रहे। इस बारे में सूचना मिलने के बाद झाझा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके से जा रहे राहगीर स्थानीय निवासी जहांगीर ने बताया कि शव पहले रेलवे यार्ड के ऊपर था।
जिसे कुत्ते खींचकर नीचे ले आए और नोचने लगे। ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुका था। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक रेलवे यार्ड के जिस जगह पर वह शव पिछले चार पांच दिनों से पड़ा था उस जगह से कई बार झाझा थाना की गस्ती गाड़ी भी पार करती रहती है. जो झाझा थाना के कार्यशैली पर सवाल खड़ी करती है.
वैसे बड़े ही ताज्जुब की बात है कि पिछले कई दिनों से शव वहां पड़ा था, जिस पर ना तो झाझा थाना की पुलिस की नजर गई और ना ही झाझा जीआरपी की और जब कुत्ते ने शव नोच कर खाया और उसे सड़क पर खींचकर ले आए तब जाकर लोगों की नींद खुली और इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। इस मामले पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पहचान के लिए शिनाख्त की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।