Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
29-Aug-2025 09:31 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। गुरुवार शाम को सकतपुर थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला सोनपुर में तैनात प्रभारी हेडमास्टर राजेश कुमार ठाकुर की बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। बीपीएससी से चयनित यह शिक्षक मधुबनी जिले के सुगापट्टी गांव का रहने वाला था और अविवाहित था। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और विशेष टीम गठित कर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे हुई, जब राजेश कुमार ठाकुर स्कूल से निकलकर लगभग 200 मीटर दूर गंगौली वार्ड नंबर 6 के चन्ना झा के पोखर के पास पहुंचे। वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां सीधे उनके सीने और पेट में लगीं। बावजूद इसके राजेश ने हिम्मत दिखाई और बाइक पर सवार होकर स्कूल की ओर भागे, लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने पास के शिक्षकों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के ट्रांसफर ऑर्डर कल ही जारी हुआ था और उन्हें फुलपरास में जॉइन करना था लेकिन मौत ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।
परिजनों ने हत्या के पीछे बड़ा खुलासा किया है। मृतक के भाई ने बताया कि राजेश का स्कूल की एक महिला शिक्षिका से नजदीकी रिश्ता था, जिसके चलते महिला के पति को शक हो गया था। वह लगातार नाराज रहता था और कई बार धमकी भी दे चुका था। परिजनों का मानना है कि इसी प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद ने इस वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश मिलनसार और समर्पित शिक्षक थे जो पढ़ाई-लिखाई के प्रति पूरी तरह से वफादार थे। इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया है बल्कि पूरे समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एसपी ने खुद स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल जांच प्रेम प्रसंग और पुरानी दुश्मनी के एंगल से चल रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।