Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल
26-Aug-2025 09:52 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मार डाला है। घटना पीपरपांती गांव के नदी थाना क्षेत्र के कोसी किनारे रविवार की है। नशेड़ी पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर 40 वर्षीय पत्नी सबीरा खातून उर्फ सबरी खातून की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपित पति मो. इसराइल पेशे से ऑटो चालक है। सबीरा का मायका कटिहार के रौतारा स्थित फुदना कुमरह गांव में है। घटना के वक्त सबीरा चापाकल पर काम कर रही थी। इस दौरान पति पहुंचा और बिना कुछ बोले चापाकल के हैंडल से पत्नी के सिर के पिछले हिस्से और गर्दन पर लगातार कई बार हमला किया। इस कारण पत्नी लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद मृतका की 14 वर्षीया बेटी सोनिया खातून पिता से मां के जान की भीख मांगती रही पर पिता ने एक नहीं सुनी।
घटना की सूचना पर नदी थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इसके बाद छापेमारी कर आरोपी पति मो. इसराइल बैठा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चापाकल का हैंडल भी बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष केशव चंद्र ने बताया कि मृतका के भाई खुर्शीद आलम के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुछताछ के दौरान पता चला कि वह नशेड़ी का है, जिसका अक्सर पत्नी विरोध करती थी। इस वजह से दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहा और पारिवारीक कलेश भी होता था। जिसपर मो. इसराइल नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। रविवार को भी किसी बात पति-पत्नी में विवाद हुआ। इधर, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक वर्षों से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था।
बताया जा रहा मृतका को तीन पुत्री और एक पुत्र है, जिसमें दो पुत्री सरजो खातून और मोनी खातून की शादी हो चुकी है। एक पुत्री सोनिया खातून माता-पिता के साथ घर पर रहती है। जबकि, एकमात्र पुत्र जाफर दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। महिला का मायेका कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के फुदना कुमरह गांव में है। वह मो. वली की बड़ी पुत्री थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के माता-पिता, भाई और अन्य दर्जनों परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतका के भाई मो. आजम ने बताया कि उसी घर में उसकी दो बहनों की शादी हुई थी। फिलहाल, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।