Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
27-Mar-2025 09:31 PM
By Sonty Sonam
BANKA: बिहार के बांका जिले में मंगलवार की देर रात एक होटल से शराब के नशे में धुत शिक्षा विभाग के क्लर्क सहित वेंडरों को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरूवार को पीबीएस कॉलेज के प्रोफेसर श्रवण कुमार को शराब के नशे में कालेज परिसर से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि अभी स्नातक की परीक्षा चल रही है। प्रभारी प्रचार्य अरबिंद कुमार साह की अनुपस्थति में प्रो. श्रवण कुमार कॉलेज प्राचार्य के प्रभार में थे और परीक्षा नियंत्रक भी थे। लेकिन परीक्षा चलने और प्रचार्य के प्रभार के रहने के बावजूद वे कॉलेज शराब के नशे में पहुंच गए। जहां कॉलेज के छात्रों की समस्या को देखने के बजाय एक छात्र से ही प्रोफेसर उलझ गए।
जिसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। शराब पीने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उत्पाद की टीम ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद जुर्माना लेने के बाद देर रात प्रोफेसर को छोड़ दिया गया। दो दिन में उत्पाद विभाग की दो बड़ी कार्रवाई से शराब पीने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अरबिंद कुमार साह ने बताया कि गुरूवार को वे छुट्टी पर थे। प्राचार्य का प्रभार श्रवण कुमार के पास ही था।
कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक का भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन उन्होंने इस पद की गरिमा नहीं रखी। यह बेहत ही नींदनीय है। उन्हें चेतावनी दिया गया कि आगे से वो शराब का सेवन नहीं करेंगे। मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गयी है। वहीं कॉलेज सूत्रों के मुताबिक प्रोफेसर रोजाना शराब के नशे में कॉलेज आते है यह उनका दिनचर्या बन गया है। बिना शराब पिये वो उनसे कोई काम नहीं होता। यह पहली बार नहीं है कि वो शराब पीकर कॉलेज पहुंचे थे।