ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Bihar Crime News: चार साल पहले पत्नी की हत्या, अब युवक की भी मिली लाश; परिवार ने जताई साजिश की आशंका

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर के कोवाली मैदान में बोरी में बंद एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में हुई है, जिसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई।

Bihar Crime News

29-Jul-2025 11:29 AM

By AJIT

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना बबरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां हुसैनाबाद मोगलपुरा जे निवासी मोहम्मद नाजिम कुरैशी के पुत्र मो. छोटू कुरैशी का शव कोवाली मैदान में एक बोरी में बंद हालत में पाया गया। शव पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि युवक की मौत सामान्य नहीं, बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।


घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना पुलिस और सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संकलित किया जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच सभी संभावित कोणों से की जा रही है।


मृतक के पिता मो. नाजिम कुरैशी ने बताया कि उनका बेटा छोटू गुरुवार दोपहर घर से निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने कोवाली मैदान में एक बोरी पड़ी देखी तो शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई, और बोरी खोलने पर छोटू कुरैशी का शव बरामद हुआ।


परिजनों को आशंका है कि छोटू ट्रेनों में चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं में शामिल था और संभवतः किसी वारदात के दौरान ट्रेन से गिर गया होगा। इसके बाद उसके साथियों ने उसकी लाश को पहचान छिपाने के उद्देश्य से कोवाली मैदान में फेंक दिया और फरार हो गए।


परिजनों ने यह भी खुलासा किया कि मृतक छोटू की पत्नी की भी चार साल पहले हत्या कर दी गई थी। वह उस समय गर्भवती थी और कुछ अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर उसकी जान ले ली थी। इससे पहले भी परिवार पर आपराधिक हमले हो चुके हैं, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया है।


डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वहीं, क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग आरोपी साथियों की गिरफ्तारी और मृतक के आपराधिक इतिहास की जांच की मांग कर रहे हैं।