ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल

बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या कर शव गड्ढे में फेंका गया। प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Bihar

11-Jul-2025 07:53 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां बदमाशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक की पहचान अरुण महतो का 23 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है, जो तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव का रहने वाला था।


पुलिस यह आशंका जता रही है कि घटना का कारण प्रेम-प्रसंग हो सकता है, क्योंकि छोटू का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा से आलापुर जाने वाली सड़क पर गौड़ा बहियार की है। गड्ढे से छोटू की लाश जब मिली तब  पैर रस्सी से बंधा हुआ था। यह दृश्य हत्या की बर्बरता को दर्शाता है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले छोटू कुमार के साथ मारपीट की गई होगी फिर चाकू से हमला किया गया होगा। उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी।


हालांकि, जहां लाश मिली है, वहां किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि हत्या कहां हुई थी और लाश को यहां क्यों फेंका गया। जिसके द्वारा पहचान की गई है उसके मुताबिक पुलिस को शक है कि हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि छोटू का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। आशंका जताई जा रही है कि रात को जब छोटू अपनी प्रेमिका से मिलने गया हो तो लड़की के परिजन ने उसे देख लिया हो और हत्या के बाद लाश को यहां फेंक दिया हो ।


तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर छानबीन में जुट गई। FSL टीम को भी बुलाया गया है। प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि कहीं अन्य जगह हत्या करने के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी पॉइंट्स जांच के विषय हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन जांच जारी है। जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।