BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
04-Jul-2025 10:14 AM
By HARERAM DAS
Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में घटित हुई एक भयावह वारदात ने पूरे व्यवसाई समुदाय को स्तब्ध कर दिया। 26 वर्षीय स्वर्ण व्यापारी सुनील कुमार की हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, सुनील कुमार, जो पिछले तीन वर्षों से फतेहपुर में सोना-चांदी का व्यवसाय चला रहे थे, गुरुवार दोपहर करीब 5 बजे किसी अनजान व्यक्ति के फ़ोन पर दुकान बंद करके उनसे मिलने चले गए। परिजनों के अनुसार कुछ ही समय बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। पूरी रात खोजबीन के बाद अगली सुबह एक सुनसान स्थल पर उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं FSL टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, शव पर खून के निशान स्पष्ट हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि उसे मारपीट के बाद हत्या की गई। पुलिस अब हत्या के पीछे की साजिश और अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
बेगूसराय में गत कुछ महीनों में ज्वेलरी व्यापारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग और लूट की घटनाएँ हो चुकी हैं, जिसमें कई व्यापारी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इससे व्यवसाई वर्ग में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। सिंघौल पुलिस को नियोजित ढंग से सुरक्षा बढ़ाने और इलाके में कवरेज बढ़ाने की मांग उठ रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी एवं थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों का हौसला बढ़ा है, जो पुलिस के भय से अछूता महसूस करते दिखते हैं। स्थानीय विधायक, व्यापारी संघ और नागरिक समाज ने प्रशासन से तीव्र कदम उठाने की अपील की है।
प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट है कि हाल ही में बेगूसराय में ज्वेलरी कारोबारियों पर हमला गरीबी, असामाजिक तत्वों की संलिप्तता और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी की परिचायक रहा है। इस अपराध के बाद स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने घटना की गहन समीक्षा के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार की हत्या की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में लगी है। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि हत्या पुरानी दुश्मनी, व्यक्तिगत विवाद, या व्यवसायिक लेनदेन से जुड़े पैसों के विवाद के कारण हुई हो सकती है। पुलिस ने क्षेत्र के CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इन सभी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है।