ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

Bihar Crime News: चकमा देकर थाने की हाजत से फरार हुआ आर्म्स एक्ट का आरोपी, देखते रह गए बिहार पुलिस के जवान

Bihar Crime News: बेगूसराय के बछवारा थाना हाजत से एक आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लापरवाही के चलते आरोपी शौचालय ले जाते वक्त भाग निकला। मामले की जांच जारी है और पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Bihar Crime News

25-Aug-2025 03:43 PM

By HARERAM DAS

Bihar Crime News: बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र से रविवार देर रात एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। थाना हाजत में बंद एक आरोपी पुलिस की निगरानी में चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद न केवल थाना परिसर में, बल्कि जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के अनुसार, फरार आरोपी की पहचान रुदौली गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी गीता झा के पुत्र दिना झा के रूप में हुई है। उसे रविवार रात पुलिस ने मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और हाजत में रखा गया था। इसी दौरान पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर वह फरार हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, हाजत की निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।


इस बीच, फरार आरोपी की पत्नी विभा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात उनके पति को पुलिस गिरफ्तार करके ले गई, लेकिन गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया। अगले दिन सुबह अचानक आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी उनके घर में घुसकर तलाशी लेने लगे।


विभा देवी का कहना है कि जब उन्होंने सवाल किया कि रात में ही पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो फिर सुबह घर की तलाशी क्यों ली जा रही है, तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की, डांटा-फटकारा और गाली-गलौज भी की। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पति की कोर्ट से बेल कराई थी, इसके बावजूद पुलिस ने अनुचित व्यवहार किया।


विभा देवी ने यह आरोप भी लगाया कि उनके पति को विपक्षी पक्ष के लोगों की मिलीभगत से झूठे मामले में फंसाया गया है। उनका विवाद राकेश सिंह, सुशांत सिंह और हरेंद्र सिंह से चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि यही लोग पुलिस के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पहुंचे थे। उनका यह भी कहना है कि उनके पति को या तो कहीं छुपाकर रखा गया है या फिर उनके साथ कोई अनहोनी हुई है।


इस पूरे मामले पर बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि बछवारा थाना अध्यक्ष के माध्यम से सूचना मिली है कि हाजत में बंद एक आरोपी फरार हो गया है। आरोपी पहले से वारंटी था और उसका बेल टूट चुका था। उसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। चौकीदार के माध्यम से उसे वॉशरूम ले जाया गया, इसी दौरान वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।