ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

11 साल की लड़की ने की बड़ी बहन की हत्या, ड्रेस पहनने को लेकर हुआ था विवाद

घरवाले जुम्मे की नमाज पढ़ने मस्जिद में गये हुए थे। इधर घर में दोनों बहन अकेली थी। नहाने के बाद दोनों के बीच ड्रेस पहनने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान छोटी बहन ने बड़ी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे मौत हो गयी।

BIHAR POLICE

29-Mar-2025 10:07 PM

By First Bihar

MUNGER: 28 मार्च को कुल्हाड़ी से हमला कर 13 साल की लड़की की निर्मम  हत्या कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर मुंगेर पुलिस ने किया है। मृतका की छोटी बहन ने ही ड्रेस पहनने के विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। 11 साल की बच्ची के इस कदम से पुलिस भी हैरान हैं।  


घटना मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेनीगिर की है जहां कल यानी 28 मार्च को 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से कई बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। घरवाले  शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे। घर में दोनों बच्ची थी। एक उम्र 13 साल और दूसरी की उम्र 11 साल है। नाबालिग 13 साल की बच्ची की लाश घर के पलंग पर  अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था और शरीर पर कई जख्म के निशाना थे । 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सभी बिन्दुओं की जांच शुरू की तो हत्या की घटना से जुड़ी कई बातें सामने आई। हत्याकांड के महज 24 घंटे के अंदर ही मुंगेर पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सोल्व कर लिया। इस हत्या से पर्दा उठाते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या उसकी 11 साल की छोटी बहन ने ही की थी। मृतका 8 भाई बहन है। उसके पिता मोहम्मद फकरुद्दीन मस्जिद में साफ-सफाई का काम करता है और मां काफी पहले गुजर गई। 


कल शुक्रवार को जब घर के सभी लोग नमाज पढ़ने गए हुए थे तो घर में मृतका और उसकी छोटी बहन ही थी और दोनों में नहाने के बाद इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि कौन सा कपड़ा कौन पहनेगा और झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि छोटी बहन ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी बड़ी बहन के ऊपर कई बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पूरे खुलासे में एफएसएल का बड़ा योगदान है। जांच में भी कहीं से रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।