ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar Board 10th Result: गैरेज मैकेनिक की बेटी प्रिया ने लहराया परचम, TOP-10 में बनाई जगह

प्रिया ने वैशाली का नाम रोशन किया। उसका सपना है कि वो आईपीएस बने और अब वो इसी की तैयारी में लगेगी। मैट्रिक टॉपर बनने के लिए उसने दिन रात मेहनत किया है। इस सफलता का श्रेय उसने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया।

BIHAR

29-Mar-2025 04:31 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: बिहार बोर्ड में दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। वैशाली की रहने वाली प्रिया टॉप टेन में शामिल हुई है। 96.8 परसेंट नंबर लाकर उसने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। प्रिया के पिता कार मैकेनिक है। जो हाजीपुर के गैरेज में काम करते हैं। तीन बहनों और एक भाई में प्रिया सबसे छोटी है। प्रिया हाजीपुर के दिग्गी स्थित हाई स्कूल में पढ़ाई करती है।


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में वैशाली जिले की प्रिया कुमारी ने 96.8% अंक हासिल कर राज्य के टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। प्रिया के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है। वो स्थानीय कोचिंग में वो पढ़ाई करती थी।अब इस रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लगातार लोग प्रिया को बधाई देने घर पर आ रहे हैं।


वैशाली जिले के दो छात्र ने पांचवा एवं छठा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि हाजीपुर प्रखंड के बलवा कुआरी के रहने वाले आमोद कुमार साह की पुत्री प्रिया की चर्चा पूरे वैशाली जिले में हो रही है। बता दें कि वैशाली जिले में इंटर एवं मैट्रिक के परीक्षा में छात्रा का दबदबा रहा है। वहीं प्रिया की मां गृहणी और दादा किसान हैं। प्रिया ने बताया कि की माता-पिता सभी का सहयोग मिला है। हम स्थानीय कोचिंग में पढ़ाई किए हैं जहां पर शिक्षकों ने भी पूरा हमें सपोर्ट किया है।


प्रिया ने बताया कि हमें पता था कि हमें कोई ना कोई रैंक रिजल्ट में मिलेगा ही मिलेगा जिसके लिए हम पूरे तरीके से तैयार थे। हमारे परिवार में तमाम भाई-बहन सभी लोग पढ़ाई करने वाले हैं जिसके कारण हमें भी मोटिवेशन मिला और हमने भी पढ़ाई किया है। आज टॉप टेन में शामिल हुए हैं। हमारे भैया नेवी में है और हमारी बड़ी बहन सभी का नंबर अच्छा आया है। जिसको देखकर हमें मोटिवेशन मिला है। 


प्रिया ने कहा कि वो आईपीएस बनना चाहती हूं। जिसको लेकर तैयारी कर रही हूं और हमारे माता-पिता दोनों का काफी सहयोग मिलता है। कभी अगर आर्थिक दिक्कत भी हुआ होगा तो हमें नहीं पता हमारे माता-पिता ने इसका एहसास हमें नहीं होने दिया घर में भी काम मम्मी के द्वारा हमें करने के लिए दबाव नहीं बनाया जाता था। सिर्फ पढ़ाई के लिए ही हमें कहा जाता था।


बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 के टॉपर्स की घोषणा हो गई है। इस वर्ष, तीन छात्रों - साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 97.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है ..बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 15,58,077 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 12,79,294 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं । प्रथम श्रेणी में 4,70,845 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 4,82,012 छात्र और तृतीय श्रेणी में 3,07,792 छात्र शामिल हैं। बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 के टॉप 10 छात्रों में से 63 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हैं। टॉपर्स को नकद पुरस्कार और लैपटॉप के साथ सम्मानित किया जाएगा। पहले स्थान पर रहने वाले छात्रों को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और लैपटॉप दिया जाएगा ¹।