ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत

ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा

ROAD ACCIDENT IN BIHAR : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजार स्थित खट्टर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ROAD ACCIDENT IN BIHAR

14-Mar-2025 03:58 PM

By SANT SAROJ

ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से  इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के मुताबिक, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजार स्थित खट्टर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 


इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिस पर दो लोग सवार थे वहीं दूसरी बाइक त्रिवेणीगंज से लक्ष्मीनिया की ओर जा रही थी,जिस पर तीन लोग सवार थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोड़दार टक्कर हो गई,जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


वहीं, घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल अभी इलाजरत हैं।अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बी.एन.पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल पांच लोगों को अस्पताल लाया गया,जिनमें दो को मृत घोषित कर दिया गया।


मृतकों की पहचान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पोता =बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार के रूप में हुई है।  मृतक अमृत अपने ससुराल जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के परवाहा से होली का रंग खेल कर वापस घर लौट रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए और उसकी मौत हो गई। 


वहीं दूसरे मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है वहीं इस सड़क हादसे में घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8 निवासी शशि यादव के पुत्र 16 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार,बलजोरा वार्ड नंबर 4 निवासी डोमी यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार और जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर 7 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र प्यारचंद कुमार शामिल है। 


घटना के बाद अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और बाजार में होली का रंग फीका पड़ गया। पल भर में बाजार वीरान सा लगने लगा तो वहीं मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।