जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
30-Mar-2025 06:02 PM
By First Bihar
SAHARSA: सहरसा के वार्ड संख्या 19 स्थिति एक मकान के बंद कमरे से युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतका की पहचान बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के कुसूमी गांव वार्ड 14 निवासी मिथलेश कुमार मिलन के 22 वर्षीय पत्नी श्रुति कुमारी के रूप में हुई है। मृतका का मायका समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में है।
मृतका ने शादीशुदा युवक से लव मैरेज किया था। मृतका की माँ अनीता देवी ने बताया कि मेरी बेटी से प्रेम विवाह यह कहकर किया था कि मैं कुंवारा हूं और शादी के एक साल बाद बेटी श्रुति कुमारी को पता चला की पति ने धोखा देकर उससे शादी की है। मृतका की माँ ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि पति मिथिलेश का कहना है कि 2023 के फरवरी महीने में वह वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। वापसी के दौरान ट्रेन में समस्तीपुर की श्रुति से मुलाकात हुई थी फिर बातचीत प्यार में कब बदल गया पता नहीं चल सका।
लड़की कह रही थी कि मैं आपसे ही प्यार करती हूं और आप मुझसे शादी कर लो। इसके बाद मेरे मना करने के बाद भी उसने शादी करने का मन बना लिया। 2023 के 25 नवम्बर को कोर्ट से एफिडेविट बनाया और शादी कर ली। जिसके बाद मधेपुरा के पार्वती साइंस कॉलेज के बगल में किराए के मकान में दोनों रहने लगे। वहांं एक साल बीत गया तब फिर उसे सहरसा के गांधी पथ में किराए के मकान में रखा गया। लेकिन किसी कारणवश वहां से भी मकान खाली करना पड़ा और फिर शहर के विद्यापति नगर, वार्ड नंबर 19 स्थित विनय मिश्रा के घर में किरायेदार के रूप में बीते 24 मार्च 2025 को शिप्ट हुआ था।
उसने बताया कि 29 मार्च को उसने अपनी पत्नी को फोन पर मैसेज भी किया लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी। उसका कहना है कि रविवार को भी जब उसने कोई जवाब और घर आने पर दरवाजा नहीं खोला तो डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। सदर थाने की पुलिस पहुंची और मृतका के परिजन के घटना की सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कमलकांत तिवारी ने कहा कि बंद कमरे में एक डेड बॉडी मिली है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।