जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
25-Mar-2025 06:14 PM
By Tahsin Ali
BIHAR CRIME: पूर्णिया के बांसडोल गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दहेज की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी बात को लेकर पति ने गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। परिजनों का आरोप है कि पति ने ही हत्या की और मौके से फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजन पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
घटना पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगर पंचायत के बांसडोल गांव की है जहां दहेज को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन हुआ था। पति साबीर रजा ने 25 वर्षीय पत्नी फारबा खातून को मौत की नींद सुला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर बायसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच पूर्णिया भेजा। घटना के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। घटना देर रात की बताई जा रही है। मृतका की मां रमाजुल और बहन ने बताया कि पांच साल पहले ही बगल के गांव के लड़के से फारबा खातून ने कोर्ट मैरिज किया था।
जिसके बाद उसका पति और ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे। दहेज को लेकर उसे हर दिन प्रताड़ित किया करते थे। दो लाख रुपए लौन उठाकर दिये थे। वो पैसा भी शराब पीकर खत्म कर दिया। पैसा खत्म होने के बाद चार गाय का बाछड़ा भी बेच दिया। फिर भी मृतका के पति का लालच कम नहीं हुआ। वह अक्सर मायके से और दहेज मांगकर लाने को कहता था। मांग पूरी नहीं होने पर वो उनकी बेटी को शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करता था। बेटी की अक्सर पिटाई करता था।
मृतका की मां ने बताया कि चार दिन पहले ही जान से मारने की धमकी उनकी बेटी को दिया था। आज चौथे दिन पूरे होते ही उसने गला दबाकर मेरी बेटी को मार दिया। लड़का शादी के बाद से ही मेरे ही घर में जमाई बनकर रह रहा था। रात में बेटी का गला दबाकर जान से मार दिया और पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। लड़की की मॉ का आरोप है कि साबीर रजा और उसका बाप तजेमुल,मां कौशरी और बहन तरन्नुम ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की और मौके से फरार हो गया है। मृतका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।