Bihar Bhumi: जमीन के फर्जी कागजात मिलने पर दर्ज होगा क्रिमिनल केस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुलिस को दिया आदेश.... Bihar Teacher: बिहार में 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, TRE-5 को लेकर भी आया अहम अपडेट Bihar News: गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, खेलते समय हुआ हादसा पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा, कहा..केंद्र और राज्य सरकार ने किया वादा पूरा BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता
27-Aug-2025 09:06 PM
By First Bihar
PURNEA: पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 15 सितंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्पन्न होना है। उससे पूर्व निर्माण कार्य की सारी औपचारिकता पूरी हो जाएगी।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 में पूर्णिया वासियों से वादा किया था ,वह अब पूरा हो रहा है। एयरपोर्ट की राह में जो तकनीकी बाधाएं आई उसे माननीय नीतीश कुमार जी ने प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया। जिसका प्रतिफल है कि यहां के लोगों ने जो खुली आँखों से सपना देखा था वह अब साकार हो रहा है।कहा कि, यह तो पोर्टा केबिन आधारित व्यवस्था है,जब भविष्य में 400 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण होगा तो उसकी सहज ही सुखद कल्पना की जा सकती है।
कुशवाहा ने कहा कि जब से एयरपोर्ट की घोषणा हुई तब से वे सदन के पटल पर और सदन के बाहर नागरिक उड्डयन मंत्री से मंत्रालय तक एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रयासरत रहे। तकनीकी अड़चने नही आती तो वर्ष 2023 के अंत मे ही एयरपोर्ट आरंभ हो जाता। कुछ लोग जो इस दौरान न तीन में थे और न तेरह में थे, जिन्हें क्रेडिट लूटने की बीमारी है,उन्होंने इस साल के आरंभ में ही बैनर और होर्डिंग में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरंभ करा दिया। दरअसल ,ऐसे लोगों को लूट-संस्कृति और विकास-संस्कृति में फर्क नजर नही आता है।
यह समझने की जरूरत है कि विकास सतत प्रक्रिया है, रातोंरात पूरा नही हो जाता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि उस ऐतिहासिक दिन की हमे बेसब्री से प्रतीक्षा है और इसके लिए हम सब नरेन्द्री मोदी जी और नीतीश कुमार जी के शुक्रगुजार हैं। इस मौके पर संजय राय,संतोष मिश्रा,राजेश गोस्वामी,मुकुंद कुमार मंडल,रमेश गुप्ता,शंकर मेहता,मनोज विश्वास,उपेंद्र साह, अविनाश कुमार सिंह,निरंजन मंडल,सुशांत कुशवाहा,अजय सिंहा,दिलीप पासवान,चंदन मजूमदार प्रकाश शाह आदि शामिल थे।