ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने सभी DEO को लिखा पत्र, दिया यह बड़ा टास्क, जानें.... Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Bihar Mausam Update: अभी-अभी...बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात, आंधी एवं वर्षा का रेड अलर्ट, कौन-कौन जिले हैं शामिल, जानें Bihar Crime News: तीन बच्चों की मां से दिल्लगी पड़ी भारी, महिला के परिजनों ने बेरहमी से ले ली युवक की जान Sarkari Naukri In Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में इतने पदों पर निकली बहाली BIHAR CRIME : दोस्त बना कातिल ! घर से बुलाकर सीने में दागी गोलियां, मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल Pahalgam Terrorist Attack: भारत में रह रहे पाकिस्तानियों के पास बस एक दिन की मोहलत, वरना हो सकती है यह सजा

सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, पांचवे हफ्ते के फिजिकल टेस्ट में 11 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

21 हजार 391 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पटना के गर्दनीबाग में 9 दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। फिजिकल टेस्ट के पांचवे हफ्ते फिंगर प्रिंट मैच नहीं करने पर 11 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

BIHAR POLICE

11-Jan-2025 05:34 PM

By First Bihar

SIPAHI BHARTI: सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करते 11 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके बदले किसी और (स्कॉलर) ने लिखित परीक्षा दी थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गर्दनीबाग स्थित सेंटर पर ये चारों अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे तभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस में उनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए। जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तब इन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। परीक्षा के चौथे सप्ताह 17 फर्जी अपराधियों को पकड़ा गया था और पांचवे हफ्ते के फिजिकल टेस्ट में 11 मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। अब तक कुल 54 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़कर जेल भेजा गया है। 


बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 रिक्त पदों को भरने के लिए बीते दिनों लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिनमें से लगभग 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी परीक्षा पास किये। 14 नवंबर को लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। 21,391 पदों के लिए चल रही सिपाही भर्ती के पीईटी को लेकर 9 दिसम्बर 2024 से पटना के गर्दनीबाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। इस दौरान पांचवे सप्ताह के दौरान 11 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। 


कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तया सीना/वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तथा अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। 11.01.2025 को समाप्त पंचम सप्ताह की सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा में 8,000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। फिजिकल टेस्ट में 6,479 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 


पंचम सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जब बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाया गया तब पता चला कि लिखित परीक्षा में इनके बदले कोई और बैठा था। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेने पहुंचे तब फिंगर मैच नहीं किया जिसके आरोप में इन अभ्यर्थियों के खिलाफ गर्दनीबाग थाना काण्ड संख्या 17/2025 दिनांक 07.01.2025, 20/2025 दिनांक 08.01. 2025, 23/2025 दिनांक 09.01.2025, 26/2025 दिनांक 10.01.2025 दर्ज कर जेल भेजा गया है एवं आज दिनांक 11.01.2025 को 01 अभ्यर्थी को उक्त आरोप में काण्ड दर्ज करने हेतु थाना के सुपुर्द किया गया है। इस प्रकार पंचम सप्ताह में कुल 11 अभ्यर्थियों के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर जेल भेजा गया।