ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम

100 साल पुराना पुल तोड़ने गई JCB खुद नाले में गिरी, मंदिरी काठपुल पर काम-काज ठप

काठपुल के नाम से इस पुल को जाना जाता है। जो करीब 100 साल पुराना है। मंदिरी नाले पर बन रहे टू लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसे जोड़ने के लिए दुर्गा मंदिर के पास स्थित काठपुल को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था तभी खुद जेसीबी नाले में गिर गई।

bihar

26-Apr-2025 03:28 PM

By First Bihar

PATNA: तारामंडल से जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को जोड़ने के लिए पटना के मंदिरी नाले पर 2 लेन संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है। शनिवार को दक्षिणी मंदिरी स्थित सबसे पुराने पुल 'काठपुल' को तोड़ा जा रहा था। इसे तोड़ने के लिए जेसीबी मंगवाई गई थी। लेकिन उस वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गयी जब सौ साल पुराने पुल को तोड़ने के दौरान जेसीबी खुद ही नाले में जा गिरी। 


नाले में गिरने के बाद जेसीबी कीचड़ में धंस गई। जेसीबी के नाले में गिरने के दौरान जोरदार आवाज हुई। जिसके बाद लोग उसे देखने के लिए मौके पर पहुंचे गये। सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी उस वक्त वही मौजूद थे। राहत की बात यह रही की इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। लेकिन जेसीबी के ड्राइवर को चोटें आई है। जेसीबी सहित नाले में गिरने से ड्राइवर घायल हो गया है। 


यह नजारा देख मंदिरी में रहने वाले लोग भी हैरान रह गये। लोगों का कहना है कि वो इस पुल को तब से पार कर रहे हैं जब से उन्होंने होश संभाला है। काठपुल के नाम से इस पुल को जाना जाता है। जो करीब 100 साल पुराना है। मंदिरी नाले पर बन रहे टू लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। जिसे जोड़ने के लिए दुर्गा मंदिर के पास स्थित काठपुल को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था तभी खुद जेसीबी नाले में गिर गई।


जिसके कारण काम बीच में रुक गया और तुरंत क्रेन मंगवाकर JCB को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू की गईं। कुछ लोगों का कहना है कि जिसे तोड़ने के लिए जेसीबी मंगवाई गयी थी, वही नाले में गिर गई। फिलहाल मौके पर क्रेन को मंगाया गया है जो जेसीबी को निकालने में लगी। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। 


बता दें कि जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को मंदिरी नाला से जोड़ने के लिए टू लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वही अशोक राजपथ स्थित बांस घाट के पास से मंदिरी नाले को जोड़ते हुए JP गंगा पथ स्थित A.N.सिन्हा इंस्टिट्यूट के रॉटरी तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (BSRDCL) ने इसका टेंडर निकाला और ठेकेदारों ने ONLINE आवेदन भी दिया। चयनित ठेकेदार को इसका निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करना होगा।


 इसका निर्माण करीब 46 करोड़ रुपये में होगा। मंदिरी नाला को जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से जोड़ने के लिए 510 मीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 20-20 मीटर के दो और 50 मीटर का एक फोरलेन पुल का भी निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण होने के बाद लोग इनकम टैक्स चौराहा से मंदिरी नाला होते हुए जेपी गंगा पथ पर आसानी से जा सकेंगे। 


बता दें कि 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मंदिरी इलाके में आए हुए थे। जहां उन्होंने मंदिरी नाले के ऊपर बन रहे सड़क का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। वही अपने इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश को देखकर मंदिरी के लोग काफी खुश हुए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया था। इस दौरान लोगों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए।