उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' Bihar Crime News: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna News: शिक्षा के क्षेत्र के प्रेरणाश्रोत विपिन सिंह: सोंच, समर्पण और सेवा ने हजारों युवाओं को उनके सपनों की मंजिल दिलाई बम बनाते समय हुआ जोरदार धमाका, एक हाथ का पंजा उड़ा, जांच में जुटी पुलिस Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Waqf Act Supreme Court hearing: अदालत संसद द्वारा बनाए गए कानूनों में मनमानी दखल नहीं दे सकती..सुनवाई में क्या बोले चीफ जस्टिस? RRvsCSK: धोनी को किसी भी कीमत पर मात देंगे उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, 43 वर्षीय शेर उड़ाएगा स्टंप या 14 वर्षीय सितारा गेंद को भेजेगा स्टैंड्स में? Bihar News: जम्मू-कश्मीर में बिहार का एक और लाल शहीद, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लगी गोली Bihar News: जम्मू-कश्मीर में बिहार का एक और लाल शहीद, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लगी गोली
20-May-2025 09:44 AM
By First Bihar
Tejashwi Yadav letter to Amit Shah: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों को सेना के बराबर सम्मान और सुविधाएं देने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में कहा है कि देश की सुरक्षा में थलसेना, वायुसेना, नौसेना के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों जैसे CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB और असम राइफल्स के जवान भी अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं। लेकिन शहीदों को मिलने वाले सम्मान, मुआवजे और अन्य सुविधाओं में भेदभाव किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के वीर शहीदों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मुआवजा, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा मिलती है, जबकि अर्धसैनिक बलों के शहीदों एवं उनके परिवारों को यह सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल पाती। उन्होंने इस भेदभाव को समाप्त करने की अपील की है।
तेजस्वी यादव ने अपने खत में अर्धसैनिक बलों के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं हैं, जिनमें शामिल हैं:
अर्धसैनिक बलों के शहीदों को भी ‘Battle Casualty’ घोषित किया जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवारों को समान मुआवजा मिल सके।
सरकारी नौकरी, पेंशन और अन्य सुविधाओं में सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के बीच समानता सुनिश्चित हो।
अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के लिए Liberalised Pension Scheme स्वचालित रूप से लागू की जाए।
समान परिस्थितियों में काम करने वाले सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवानों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ का लाभ दिया जाए।
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि देश की रक्षा में दोनों ही बलों के जवान समान रूप से योगदान देते हैं और उन्हें भी समान सम्मान और सुरक्षा मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस भेदभाव को समाप्त करने और अर्धसैनिक बलों के साथ न्याय करने की मांग की है।