जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
05-Apr-2025 12:42 PM
By First Bihar
Success Story: बिहार के अररिया के रहने वाले छात्र सौरव शक्ति को अमेजन कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। वह वर्तमान में आईआईटी धनबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं और फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं।
यह जॉब ऑफर अमेजन जापान द्वारा ऑफ कैंपस दिया गया है, और सौरव की जॉब पोस्टिंग जापान की राजधानी टोक्यो में होगी। एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज मिलने पर सौरव के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, खासकर फारबिसगंज में उनके घरवालों के बीच।
सौरव की मां, रानी कुमारी, को जब कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी मिली, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। सौरव तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं, और उनके दोनों छोटे भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सौरव ने बताया, "मेरी इंटर तक की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई थी। जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के बाद मैंने 2021 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया। पढ़ाई पूरी होने से पहले ही अच्छी नौकरी मिल गई, जिसके कारण पूरा परिवार और शुभचिंतक बहुत खुश हैं।"
सौरव ने बताया है कि उनका प्लेसमेंट नॉर्वे की एक एनर्जी कंपनी में भी हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने अमेजन में भी आवेदन किया। अमेजन जापान ने उनका चार राउंड का इंटरव्यू लिया, जो दिसंबर से जनवरी तक चला। इसके बाद, उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए ऑफर लेटर भेजा गया।
सौरव ने यह भी बताया कि आईआईटी धनबाद ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है, और वहां के शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि वह उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। उनका लक्ष्य जापान में दो-तीन साल काम करने के बाद भारत लौटकर यूपीएससी की तैयारी करने का है। आईआईटी में उनके रूममेट को भी लंदन में अच्छा पैकेज मिला है। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद सौरभ मई में अपने गांव लौटेंगे और फिर अगस्त से सितंबर के बीच जापान के लिए रवाना हो जाएंगे।