ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

INDIAN AIR FORCE AIR SHOW: पटना के आसमान में दिखेगा इंडियन एयर फोर्स का दम, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का हैरतअंगेज एयर शो

21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। 23 अप्रैल को पटना में इस जगह पर एक घंटे का भव्य शो होगा।

BIHAR

01-Apr-2025 07:41 PM

By First Bihar

INDIAN AIR FORCE AIR SHOW: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से आसमान में शानदार एयर-शो करेगी। लोग इस एयर शो का आनंद उठाएंगे। भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज पटना में बैठक हुई।


बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में आज पटना में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। पटना समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में पटना डीएम, पटना एसएसपी, बिहटा एयरफोर्स के स्टेशन कमान्डर, मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर सचिव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति की पटना समाहरणालय में आयोजित बैठक में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह पटना, बिहार और हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व  की बात है कि पटना जिले में पहली बार सूर्य किरण का शौर्य प्रदर्शन होने जा रहा है। दिनांक 23 अप्रैल, 2024 को शौर्य दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा। हम सब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है।


यह शो विश्व-प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर होना है। कार्यक्रम स्थल का चयन एवं अन्य व्यवस्था के लिए तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह एक राजकीय आयोजन होगा। राज्य सरकार एवं भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के बीच समन्वय के लिए नियमित तौर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। 


21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटा के भव्य शो का आयोजन होगा। इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारी की जाएगी। उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग क्रियाशील रहेगा। भारतीय वायु सेना तथा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधिकारियों के साथ सुदृढ़ समन्वय रखा जाएगा। 


विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ साथ आम जनता के बीच शो के आयोजन के बारे में वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि वे इसका आनंद उठा सकें। भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारियों, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर को निर्देशित किया गया है।