आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
09-Feb-2025 09:15 AM
By First Bihar
Bihar Politics : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। वे बतौर रेल मंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। वे बेतिया में आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर बिहार आ रहे रेल मंत्री इन इलाके के सभी सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। खास बात यह है कि अश्विनी वैष्णव ट्रेन में सवार होकर पहले बेतिया और फिर पटना पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गोरखपुर तक विमान से आएंगे। वहां से वे ट्रेन से बेतिया आएंगे। दोपहर 2 बजे बेतिया में कुमारबाग और बेतिया स्टेशन के मध्य बेतिया (छावनी) के निकट समपार संख्या दो पर नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण किया जाना है। शहर में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए 103 करोड़ की लागत से बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के मध्य समपार संख्या 02 पर आरओबी के निर्माण की मंजूरी दी गई थी।
इस परियोजना के तहत आरओबी के साथ ही रेलवे लाइन के एक तरफ बेतिया-लौरिया लेन तथा दूसरी तरफ मैनाटांड एवं नरकटियागंज लेन का निर्माण किया जाना था। पिछले वर्ष मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने इस आरओबी के बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन किया था। इस आरओबी के मैनाटांड लेन तथा नरकटियागंज लेन भी पिछले वर्ष मई, 2024 में चालू कर दिया गया था।
इस परियोजना का शेष बचा भाग आरओबी का निर्माण कार्य पिछले जनवरी 2025 में पूरा कर लिया गया था। इस आरओबी के चालू होने के बाद बेतिया शहरवासियों को जहां ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी, वहीं यातायात की आवाजाही आसान और तेज होगी। साथ ही, ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी। कार्यक्रम के लिए बेतिया में एक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
इधर,भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रेल मंत्री तिरहुत और दरभंगा के सभी दलों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रेल मंत्री बेतिया से ट्रेन से शाम 7 बजे पटना पहुंचेंगे। इस दौरान वे विंडो ट्रेलिंग (ट्रेन से निरीक्षण) करेंगे। पटना से रात नौ बजे विमान से दिल्ली चले जाएंगे। रेल मंत्री के बिहार दौरे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूरी तैयारी की गई है।